Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चीन पर डबल स्ट्राइक की तैयारी में भारत, अब हाइवे प्रॉजेक्ट्स से बैन होंगीं चीनी कंपनियां

चीन पर डबल स्ट्राइक की तैयारी में भारत, अब हाइवे प्रॉजेक्ट्स से बैन होंगीं चीनी कंपनियां

0
1841

अभी चीन भारत द्वारा उसके 59 ऐप्लिकेशन्स के बैन किए जाने के सदमें से उबरा भी नहीं था कि इधर भारत सरकार ने उसे एक और झटका देने की तैयारी कर ली है. 59 चाइनीज ऐप्स बैन करने के बाद अब भारत हाइवे प्रॉजेक्ट में भी चीनी कंपनियों की एंट्री बंद करने जा रहा है. परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि भारत हाइवे प्रॉजेक्ट्स में चीनी कंपनियों पर रोक लगाएगा.

गडकरी ने कहा कि अगर कोई चाइनीज कंपनी जॉइंट वेंचर के रास्ते भी हाइवे प्रॉजेक्ट्स में एंट्री की कोशिश करेगी तो उसे भी रोक दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि MSME सेक्टर में चाइनीज इन्वेस्टर्स को एंटरटेन नहीं किया जाए. गडकरी ने कहा कि बहुत जल्द एक पॉलिसी लाई जाएगी जिसके आधार पर चाइनीज कंपनियों की एंट्री बंद होगी और भारतीय कंपनियों के लिए नियम आसान बनाए जाएंगे.

हाइवे प्रॉजेक्ट्स में वर्तमान में चाइनीज निवेश को लेकर गडकरी ने कहा कि कुछ ही ऐसे प्रॉजेक्ट्स हैं, जिनमें चाइनीज निवेश शामिल हैं. ऐसे में उन्होंने वर्तमान में इश्यू टेंडर को लेकर कहा कि अगर चाइनीज वेंचर होगा तो टेंडर की प्रक्रिया दोबारा अपनाई जाएगी. नए नियम को लेकर उन्होंने कहा कि यह वर्तमान और आने वाले टेंडर पर लागू होंगे.

गडकरी ने कहा कि हमने फैसला किया है कि हाइवे प्रॉजेक्ट्स में भारतीय कंपनियों को बेहतर मौका मिले, इसके लिए नियम आसान किए गए हैं. इसके लिए हाइवे सक्रेटरी और NHAI की एक संयुक्त बैठक होगी, जिसमें टेंडर को लेकर टेक्निकल और फाइनैंशल नॉर्म्स आसान किए जाने पर चर्चा होगी. उन्होंने साफ-साफ कहा कि नियम इस तरह बनाए जाएंगे कि भारतीय कंपनियों को टेंडर हासिल करने के लिए विदेशी कंपनियों का सहारा नहीं लेना पड़े. मालूम हो कि भारत में कई चीनी कंपनियां कंस्ट्रक्शन का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के फिराक में बैठी रहती हैं. ऐसे में अब उनके लिए बड़ा झटका लगने वाला है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/doctors-day-special/