Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पंजाब में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे पायलट

पंजाब में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे पायलट

0
1220

भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान पंजाब में शुक्रवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी. हालांकि, इस दुर्घटना में पायलट पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं. लेकिन उन्हें सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

एसबीएस नगर के पुलिस अधीक्षक वजीर सिंह खैहरा ने कहा कि शुक्रवार को शहीद भगत सिंह नगर के चुरापुर गांव के खेतों में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सीनियर एसपी अलका मीणा ने कहा, ‘हमें सुबह 10:30 बजे हादसे के बारे में पता चला.’ वहीं, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट ने विमान से खुद को सुरक्षित इजेक्ट कर लिया था.

बता दें कि इससे पहले फरवरी माह में भी पंजाब के पटियाला छावनी क्षेत्र में एयरफोर्स का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में वायुसेना के एक पायलट की मौत हो गई थी. वहीं, एक एनसीसी कैडेट घायल हो गया.

गोवा में भी मिग-29 हुआ था दुर्घटनाग्रस्त

इससे पहले पिछले साल नवंबर में गोवा में नेवी के लिए इस्तेमाल हो रहा मिग 29 विमान क्रैश हो गया था. ट्रेनिग के दौरान हुए प्लेन क्रैश के कारण हड़कंप मच गया था. गनीमत की बात थी कि इस हादसे के दौरान दोनों पायलट सुरक्षित थे. उड़ान भरते ही विमान के इंजन में आ लग गई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/last-visit-of-migrant-laborers-35-km-walk-with-bread-and-onion-and-then-nap-to-death/