Gujarat Exclusive > यूथ > भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे ने साउथ एक्ट्रेस अश्रिता शेट्टी संग रचाई शादी

भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे ने साउथ एक्ट्रेस अश्रिता शेट्टी संग रचाई शादी

0
354

करीब एक महीने पहले मनीष पांडे और खूबसूरत एक्ट्रेस अश्रिता शेट्टी की शादी की चर्चा थी, जिसे घरवालों ने सही ठहराया था और शादी की डेट भी फिक्स की थी. 2 दिसंबर को मुंबई में मनीष पांडे और अश्रिता ने सात फेरे लेकर पवित्र बंधन में बंध गए हैं. बतौर कप्तान कर्नाटक की टीम को ट्रॉफी जिताने और अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद खुद मनीष पांडे ने इस बात की जानकारी दी थी कि कल (यानी आज) उनकी शादी है.

मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले मनीष पांडे ने उत्तराखंड के रीति-रिवाज से शादी की सभी रस्मों को निभाया है. कुछ दिन पहले ही उनके परिवार वालों ने इस बात की जानकारी दी थी कि क्रिकेटर मनीष पांडे पहाड़ी रीति-रिवाज से शादी करने वाले हैं. सूरत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मैच जिताने के बाद मनीष पांडे सीधे मुंबई के लिए रवाना हो गए थे, जहां उनको शादी की रस्मों को निभाना गया.

30 वर्षीय मनीष पांडे ने भारतीय टीम के लिए साल 2015 में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने 23 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच टीम इंडिया के लिए खेले हैं. इन 23 वनडे मैचों में उन्होंने 440 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वे 587 रन बना चुके हैं.