Gujarat Exclusive > यूथ > पीपीई किट पहने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हुई टीम इंडिया, 27 नवंबर से शुरू होगी सीरीज

पीपीई किट पहने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हुई टीम इंडिया, 27 नवंबर से शुरू होगी सीरीज

0
615

आईपीएल के समापन के साथ भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया के दो महीने के दौरे पर रवाना हो गई है. कोविड-19 महामारी के बाद यह भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज होगी. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया (Indian Cricket Team) दो साल पहले ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज की जीत की सफलता को दोहराने की कोशिश में उतरेगी.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें खिलाड़ी पीपीई किट पहने हुए हैं. साथ ही टीम (Indian Cricket Team) के कई खिलाड़ियों ने भी इस टीम फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है. विराट कोहली ने भी एक फोटो शेयर की है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में तख्‍तापलट की तैयारी, डोनाल्‍ड ट्रंप बने रह सकते हैं राष्ट्रपति

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘भारतीय टीम की वापसी. चलो नए तौर तरीकों को अपनाएं.’ बता दें कि भारतीय टीम सिडनी पहुंचेगी जहां वह 14 दिन तक क्वारंरटाइन रहेगी. इस दौरान हालांकि उन्हें अभ्यास करने की अनुमति दी गई है.

रोहित के बगैर उड़ी टीम

मुंबई इंडियंस को रिकॉर्ड पांचवां खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा और बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चोट से उबर रहे इशांत शर्मा बाद में टीम (Indian Cricket Team) से जुड़ेंगे. ये दोनों केवल टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच के बाद पितृत्व अवकाश की अनुमति दे दी गयी है. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा जनवरी के पहले सप्ताह में मां बनने वाली हैं.

Indian Cricket Team

ये होगा पूरा कार्यक्रम

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 27 नवंबर से तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैच खेलेगी. वनडे और टी-20 सीरीज 27 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज की शुरुआत एडीलेड में 17 दिसंबर से डे नाइट टेस्ट मैच से होगी.

ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की टीम

उधर ऑस्ट्रेलिया ने दिसंबर में होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है. शेफील्ड शील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी विल पुकोवस्की को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. कप्तान के तौर पर टिम पेन को बरकरार रखा गया है.

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम– टिम पेन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जो बर्न्स, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, केमरॉन ग्रिन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसेर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, सीन एबॉट.

भारतीय वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर.

भारतीय टी-20 टीम– विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल(उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन

भारतीय टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और रोहित शर्मा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें