Gujarat Exclusive > यूथ > सीरीज हारे, लाज बची: भारत ने आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराया

सीरीज हारे, लाज बची: भारत ने आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराया

0
446

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया (Australian Cricket Team) को 13 रनों से हराकर अपनी लाज बचा ली. भारत से मिले 303 रनों के लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 289 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो वनडे जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी.

तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए आरोन फिंच ने 75 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली जबकि नीचले क्रम में आए ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन वह भी 59 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके जबकि अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे टी नजराजन ने दो सफलताएं अर्जित कीं.

इससे पहले अंतिम वनडे मैच में भारत (Indian Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 303 रनों का लक्ष्य रखा. भारतीय टीम ने गुजराती के हार्दिक पांड्या (नाबाद 92 रन) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 66 रन) की जोरदार पारियों के दम पर टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट पर 302 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को मिली जमानत

पांड्या-जडेजा की अटूट साझेदारी

पांड्या ने 76 गेंदें पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 92 रनों की जोरदार पारी खेली. वहीं जडेजा ने 50 गेंदें पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 66 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 150 रनों की अटूट साझेदारी हुई. एक समय टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने अपने पांच विकेट 152 रनों पर गंवा दिए थे. लेकिन पंड्या और जडेजा ने ऑस्ट्रलियाई गेंदबाजों और फील्डरों का छकाते हुए भारत (Indian Cricket Team) को सम्मानजनक स्कोर दिलाया. दोनों ने 108 गेंदों में 150 रन जोड़े. इससे पहले कप्तान विराट कोहली (63) और शुभमन गिल ने 33 रनों की पारी खेली.

कोहली के सबसे तेज 12 हजार रन

इस मैच में विराट कोहली ने ना सिर्फ वनडे क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे किए बल्कि 63 रन की पारी खेलकर एक छोर संभाले रखा. आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केनबरा में अपनी 63 रनों की पारी के दौरान 23 रन बनाते ही वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 12,000 रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 32 साल के विराट सबसे कम पारियों (242) में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जिन्हें अपने 12,000 रन पूरे करने के लिए 300 पारियां लगी थीं.

साल में शतक नहीं लगा पाए विराट

इस मैच में आउट होने के साथ ही विराट कोहली के साथ एक अनचाहा रिकॉर्ड नाम जुड़ गया. साल 2008 में डेब्यू करने के बाद यह पहला मौका है, जब एक साल में विराट कोहली वनडे क्रिकेट में एक भी शतक नहीं बना पाए. हालांकि कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस बार ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेले गए. भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही ये वनडे सीरीज इस साल की आखिरी वनडे सीरीज है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें