Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात सरकार की अनदेखी, भारतीय क्रिकेट टीम का खिलाड़ी पेट भरने के लिए मजदूरी करने को मजबूर

गुजरात सरकार की अनदेखी, भारतीय क्रिकेट टीम का खिलाड़ी पेट भरने के लिए मजदूरी करने को मजबूर

0
972

अहमदाबाद: टोक्यो ओलिंपिक टीम में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. पदकवीरों के हौसला अफजाई के लिए केंद्र और राज्य सरकार के अलावा अलग-अलग संस्थाओं ने पैसों की बारिश कर दी है. लेकिन विश्व विजेता क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे एक गुजराती खिलाड़ी को राज्य के अनदेखी की वजह से अपने परिवार का पेट भरने के लिए मजदूरी करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. Indian cricket team player laborer

विश्व विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं नरेश तुमडा Indian cricket team player laborer

2018 में होने वाले नेत्रहीन क्रिकेट विश्व कप में भारत के हाथों शानदार जीत लगी थी. उस दौरान भी जमकर लोग टीम को बधाई दे रहे थे. लेकिन विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे नरेश तुमडा आज अपने परिवार का भरण-पोषण के लिए गुजरात के नवसारी में मजदूरी कर रहे हैं. तुमडा का कहना है कि पूरा दिन काम करने के बाद सिर्फ 250 रुपया मिलता है. मेरे पिता जी अब नौकरी नहीं कर सकते इसलिए घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए मजदूरी करना पड़ रहा है. Indian cricket team player laborer

सरकार की अनदेखी से दिहाड़ी मजदूरी करने को मजबूर

इतना ही नहीं नरेश तुमडा ने कहा कि गुजरात की रूपाणी सरकार से कई बार नौकरी का अनुरोध कर चुका हूं लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए नरेश तुमडा ने कहा कि मैं सरकार से नौकरी देने का आग्रह करता हूं ताकि मैं अपने परिवार की देखभाल कर सकूं. लॉकडाउन के दौरान वह अपने परिवार का भरण-पोषण के लिए सब्जी बेचने का काम कर रहे थे. लेकिन उससे जितनी कमाई होती थी उससे घर को चला पाना मुश्किल हो रहा था. इसलिए अब तुमडा दिहाड़ी मजदूरी कर रहे हैं. Indian cricket team player laborer

दृष्टिबाधित क्रिकेटर नरेश तुमडा 2018 में होने वाले नेत्रहीन क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. शारजहा में होने वाले फाइनल मुकाबले में इस टीम ने पाकिस्तान को हराया था. भारतीय नेत्रहीन टीम ने पाक के 308 रनों का भारी भरकम स्कोर को 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. Indian cricket team player laborer

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-doctor-strike-continues/