Gujarat Exclusive > गुजरात > पाकिस्तानी मरीन सिक्योरिटी ने 18 भारतीय मछुआरों का किया अपहरण

पाकिस्तानी मरीन सिक्योरिटी ने 18 भारतीय मछुआरों का किया अपहरण

0
624

पोरबंदर से दो और ओखा से एक नाव का किया अपहरण

अहमदाबाद: पाकिस्तान मरीन सिक्योरिटी ने गुजरात के 18 मछुआरों को अपहरण कर लिया है. इसमें पोरबंदर से दो और ओखा से एक नाव शामिल है. Indian fishermen kidnapped

दोनों नावों में कुल 18 मछुआरे सवार थे. वे हमेशा की तरह समुद्र में मछली पकड़ने के लिए निकले थे. यह लोग समुद्र में मछली पकड़ रहे थे.

इसी दौरान पाकिस्तान मरीन सिक्योरिटी ने इन लोगों का अपहरण कर लिया.

पछली पकड़ने गए मछुआरों को किया अगवा

ये मछुआरे दोषी नहीं थे. वह अपना जीवन यापन करने के लिए मछली पकड़ने निकले थे. मिल रही जानकारी के अनुसार यह मछुआरे भारत की सीमा में ही मछली पकड़ रहे थे.

इस दौरान पाक मरीन सिक्योरिटी ने मछुआरों के साथ नाव को अपहरण कर लिया. Indian fishermen kidnapped

यह भी पढ़ें: गुजरात में बढ़ा कोरोना का कहर, रात में कर्फ्यू वाले 4 शहरों की हालत भयानक

इससे पहले भी पाक की ओर से की गई है ऐसी हरकत Indian fishermen kidnapped

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी मरीन सिक्योरिटी की ओर से ऐसा जघन्य कृत्य किया गया है. ऐसा पहले भी कई बार पाक की ओर से ऐसी हरकत की गई है.

भारतीय मछुआरों को भारतीय सीमा के अंदर मछली पकड़ने से पाकिस्तानी मरीन सिक्योरिटी अक्सर रोकती है. Indian fishermen kidnapped

समुद्री सीमा होने की वजह से मछुआरे अक्सर सीमा का ख्याल नहीं रख पाते और पाक की सीमा में भी चले जाते हैं.

लेकिन पाकिस्तानी मरीन सिक्योरिटी ने इस मछुआरों को चेतावनी देने की जगह पर उनका अपहरण कर लिया गया.

सीमा पर भारतीय सेना को जवाब देने में नाकाम रहने के बाद, पाकिस्तानी सेना ऐसी जघन्य हरकतें कर रही है. Indian fishermen kidnapped

वह नागरिकों को परेशान करते हैं और फिर इन्हे पकड़कर अपने झांसे में फंसाकर हथियार बनाते हैं. पाकिस्तानी जेलों में ऐसे काफी निर्दोष भारतीय मछुआरों को बंद किया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-diamond-mask/