Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी को हराकर कांस्य पदक पर जमाया कब्जा, 41 साल का सूखा खत्म

भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी को हराकर कांस्य पदक पर जमाया कब्जा, 41 साल का सूखा खत्म

0
688

टोक्यो ओलिंपिक के 14 वें दिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को 5-4 से मात देकर इतिहास रच दिया है. इस कामयाबी के बाद 41 सालों का मेडल हासिल करने का सूखा भी खत्म हो गया है. इससे पहले पुरुष हॉकी टीम ने 1980 में खेले गए ओलिंपिक में मेडल हासिल किया था. गेम की शुरूआत में भारत 3-2 से पिछड़ रहा था. लेकिन कुछ ही देर बाद भारतीय टीम ने ऐसी जबर्दस्त वापसी किया कि तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में गोल दागकर बढ़त बना ली. Indian Hockey Team Tokyo Olympic Medal

भारत दूसरा क्वार्टर खत्म होने से पहले मुकाबले को 3-3 से बराबरी पर ला दिया था. उसके बाद भारतीय टीम अटैक मोड पर आ गया और लगातार गोल दागता गया. भारतीय टीम की ओर से सिमरनप्रीत ने सबसे ज्यादा दो गोल किए. उनके अलावा रुपिंदर पाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह और हार्दिक सिंह ने एक-एक गोल दागकर भारतीय टीम को शानदार जीत दिलवाई. Indian Hockey Team Tokyo Olympic Medal

बेहद सघर्षपूर्ण मुकाबले में एक समय पिछड़ती नजर आ रही भारतीय टीम ने जबर्दस्त वापसी की और आखिरकार 5-4 से जीत दर्ज करने में कामयाब रही. खेल शुरू होते ही जर्मनी ने भारत पर हमला बोल दिया और देखते ही देखते पहला गोल दाग दिया. खेल के 17वें मिनट में भारत ने वापसी की ओर सिमरनजीत का प्रचंड प्रहार जर्मनी के गोलपोस्ट में समा गया. इसी के साथ भारत मुकाबले में 1-1 की बराबरी पर आ गया. Indian Hockey Team Tokyo Olympic Medal

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-130/