भारत और नेपाल के बीच संबंध बिगड़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में खबर है कि नेपाल ने सीमा विवाद के बाद कार्रवाई करते हुए भारतीय न्यूज टीवी चैनलों के प्रसारण पर रोक लगा दी है. कहा जा रहा है कि नेपाल ने इसे लेकर कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया है लेकिन नेपाल के केबल टीवी ऑपरेटर भारतीय न्यूज चैनलों का प्रसारण नहीं कर रहे हैं.
नेपाल में बैन किए गए चैनलों में डीडी न्यूज को शामिल नहीं किया गया है. नेपाल में केबल टीवी के प्रोवाइडर्स ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि देश में भारतीय चैनल के प्रसारण का सिग्नल रोक दिया गया है. हालांकि कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है.
उधर पूर्व उप प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (NCP) के प्रवक्ता नारायण काजी ने कहा है कि नेपाल सरकार और हमारे पीएम के खिलाफ भारतीय मीडिया द्वारा आधारहीन प्रचार ने सारी हदें पार कर दी हैं. यह बहुत ज्यादा हो रहा है. बकवास बंद हो.
नेपाल ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब चीन की सह पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत को उकसाने वाले कदम उठाए हैं. हाल ही में नेपाल ने अपने नए नक्शे में कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा के इलाकों को अपने क्षेत्रों के रूप में दर्शाया है, जबकि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण यह इलाके भारत का हिस्सा हैं. उधर नेपाल की राजनीति में चीन के सीधे हस्तक्षेप कर रहा है जिसे एक उकसाने वाला कदम माना जा रहा है. अब अगर भारतीय न्यूज चैनलों पर आधिकारिक रूप से रोक लगाई जाती है तो अब और हालात बिगड़ सकते हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mr-chakraborty-we-stand-by-our-stories-gujarat-exclusive/