Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में यूक्रेन के राजदूत ने छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत पर व्यक्त की संवेदना

भारत में यूक्रेन के राजदूत ने छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत पर व्यक्त की संवेदना

0
194

दिल्ली: यूक्रेन दूतावास से बाहर लोगों ने मोमबत्ती जलाकर रूस यूक्रेन युद्ध में जान गवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. भारत में यूक्रेन के राजदूत भी इस दौरान मौजूद रहे. रूसी आक्रमण के बाद से यूक्रेन में भीषण तबाही का आलम है. इन बीच भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने भारतीय छात्र की मौत पर गहरा संवेदना व्यक्त किया.

भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ. इगोर पोलिखा ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रूस को यूक्रेन में घुसपैठ करते 6 दिन हो गए हैं. हमारी सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक को रोकने में सफल रही है. दुर्भाग्य से इस युद्ध में रूस-यूक्रेन सैनिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में नागरिकों को भी जान गंवानी पड़ रही है.

भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ. इगोर पोलिखा ने आगे कहा कि यूक्रेन के खार्किव में गोलाबारी में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत पर मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. पहले सैन्य स्थलों पर गोलाबारी बमबारी की जा रही थी लेकिन अब नागरिक क्षेत्रों में भी हो रही है.

यूक्रेन की सीमा से लगे 4 देशों में विशेष दूत तैनात

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि यूक्रेन की सीमा से लगे 4 देशों में हमने विशेष दूत तैनात करने का निर्णय लिया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया जाएंगे, किरेन रिजिजू स्लोवाक गणराज्य जाएंगे, हरदीप सिंह पुरी हंगरी जाएंगे, वीके सिंह पोलैंड जाएंगे. यह सब वहां समन्वय और निकासी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-elections-akhilesh-yadav-bjp-attack/