Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

0
614

सोमवार को भारतीय महिला हॉकी टीम ने दुनिया की नबंर 2 मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया को मात देकर इतिहास रच दिया है. गैम के 22वें मिनट में गुरजीत कौर ने एकमात्र गोल दागकर जीत को पक्का कर दिया. टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने पूरे मैच में कंगारू टीम पर हावी रही और लगातार अटैकिंग गेम को जारी रखा. टीम को मिली इस कामयाबी से भारतीय प्रशंसक अब गोल्ड मेडल की उम्मीद कर रहे हैं. Indian women hockey team semi-final entry

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम को मिली कामयाबी Indian women hockey team semi-final entry

जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक गेम में भारतीय महिला हॉकी टीम ने अस्ट्रेलिया को मात देकर इतिहास रच दिया है. इससे पहले कप्तान रानी रामपाल की अगुवाई में भारतीय टीम ने 41 साल बाद पहली बार ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए टीम ने सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. Indian women hockey team semi-final entry

ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह Indian women hockey team semi-final entry

पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप तिर्की महिला हॉकी टीम को मिली इस कामयाबी को लेकर कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब ओलंपिक में हमारी महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम को हराना बड़ी बात है क्योंकि वह पहले कई बार ओलंपिक में मेडल जीत चुके हैं. मैं भारत की महिला हॉकी टीम को बधाई देता हूं.

भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास Indian women hockey team semi-final entry

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने टीम को मिली इस कामयाबी पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि हॉकी की हमारी दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है, उसके लिए दोनों टीमों को बधाई. पी वी सिंधु ने कांस्य पदक जीता और उससे पहले मीराबाई चानू ने पदक जीता व लवलीना ने शानदार प्रदर्शन किया. मुझे खुशी है कि भारत की बेटियों ने अब तक दो मेडल जीते हैं.

वहीं इस मामले को लेकर पूर्व खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि आज भारत के लिए बहुत बड़ा दिन है. हमारी महिला और पुरुष हॉकी टीम का ओलंपिक सेमी​फाइनल में पहुंचना ही अपने आप में इतिहास रचना है. 49 साल बाद भारत ओलंपिक में सेमी​फाइनल खेल रहा है. Indian women hockey team semi-final entry

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pv-sindhu-pm-modi-congratulations/