Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारतीय महिला हॉकी टीम हारकर भी रचा इतिहास, सेमीफाइनल मुकाबले में ब्रिटेन की जीत

भारतीय महिला हॉकी टीम हारकर भी रचा इतिहास, सेमीफाइनल मुकाबले में ब्रिटेन की जीत

0
546

भारतीय महिला हॉकी टीम का पहला ओलिंपिक पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया. टोक्यो ओलिंपिक में आज होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में ब्रिटेन ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 4-3 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया. खेल की शुरूआत से ही भारतीय टीम कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही थी. इतना ही नहीं हाफ टाइम में भारतीय महिला टीम 3-2 से आगे भी चल रही थी. Indian women hockey team semifinal defeat

सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम की हार Indian women hockey team semifinal defeat

लेकिन इसके बाद ब्रिटेन ने लगातार दो गोल दाग मैच को अपने पक्ष में कर लिया. सेकंड हाफ में भारत 3-4 से पीछे हो गया और सेमीफाइनल मुकाबला हार गया. भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलिंपिक में पहली बार ब्रान्ज मेडल के लिए खेली थी. इस हार के बाद भी भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. Indian women hockey team semifinal defeat

राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी बधाई Indian women hockey team semifinal defeat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम टोक्यो ओलिंपिक में अपनी महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन को हमेशा याद रखेंगे. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. भारत को इस शानदार टीम पर गर्व है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया और अपने शानदार प्रदर्शन से हर भारतीय का दिल जीता. हमें आप सभी पर गर्व है.

हरियाणा सरकार देगी 50-50 लाख रुपया Indian women hockey team semifinal defeat

टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने टीम में मौजूद हरियाणा के नौ खिलाड़ियों को 50-50 लाख रूपये देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की टीम बहुत कम अंतर से जीत पाई है. भारत की टीम ने बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया. मैं हॉकी टीम में हरियाणा की सभी 9 खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा करता हूं. Indian women hockey team semifinal defeat

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-131/