Gujarat Exclusive > यूथ > टिकटॉक को अब टक्कर देगा स्वदेशी एप Mitron, लॉन्च होते ही टॉप-10 की लिस्ट में शामिल

टिकटॉक को अब टक्कर देगा स्वदेशी एप Mitron, लॉन्च होते ही टॉप-10 की लिस्ट में शामिल

0
2577

भारत में शॉर्ट वीडियो बनाने वाला एप टिकटॉक काफी लोकप्रिय है. लेकिन ऐसा नहीं है कि टिकटॉक सिर्फ लोकप्रिय ही है. कई बार इस पर सवाल भी उठे हैं. हाल ही में टिकटॉक और यूट्यूब के बीच विवाद की खबर भी सामने आई है. जिसके चलते टिकटॉक की रेटिंग को लोगों ने काफी कम कर दिया था.

लेकिन अब टिकटॉक को टक्कर देने के लिए एक स्वदेशी एप Mitron लॉन्च हो गया है. खास बात यह है कि इस एप को लोग भारी संख्या में डाउनलोड भी कर रहे हैं. मित्रों एप को अब तक लगभग 50 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मित्रों एप को आईआईटी, रुड़की के एक छात्र शिवांक अग्रवाल ने तैयार किया है.

देखने में यह एप टिकटॉक जैसा ही नजर आएगा. लॉन्च होते ही इस एप ने गूगल प्ले स्टोर पर टॉप फ्री चार्ट में टॉप-10 की लिस्ट में जगह बना ली है. दिखने में यह एप भले ही टिकटॉक जैसा है लेकिन इस एप में आपको टिकटॉक वाले सभी फीचर्स नहीं मिलेंगे. प्ले-स्टोर पर इस एप को अब तक 4.7 रेटिंग्स मिली है.

फिलहाल इस एप में कई सारे बग्स की खबर भी है. अभी यह एप सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. लेकिन जल्द ही एपल यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mamta-angry-at-railway-ministry-said-36-trains-sent-from-mumbai-without-notice/