Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत से कोलकाता जा रहे इंडिगो फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग

सूरत से कोलकाता जा रहे इंडिगो फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग

0
423

गुजरात के सूरत जिले से पश्चिम बंगाल के कोलकाता जाने वाली 172 यात्रियों वाली इंडिगो (Indigo) एयरलाइंस की फ्लाइट को रविवार को मध्य प्रदेश के भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. अधिकारियों के मुताबिक, फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे के निदेशक अनिल विक्रम ने कहा कि इंडिगो (Indigo) की उड़ान को रविवार दोपर 12 बजे के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के महज 6400 सक्रिय मामले, 518 नए मरीज मिले

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, पायलट को फ्लाइट (Indigo) के अंदर कुछ गड़बड़ियों का अंदेशा हुई जिसके बाद उसने तुरंत फ्लाइट को लैंड कराने का फैसला किया. विमान का भोपाल एयरपोर्ट पर निरीक्षण किया जा रहा है. बता दें कि इंडियो (Indigo) एयर फ्लाइट कोलकाता से सूरत के लिए ऑपरेट होती है. भोपाल एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इमरजेंसी लैंडिंग की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि विमान के इंजन से असामान्य आवाज आ रही थी.

सुरक्षित हुई लैंडिंग

अनिल विक्रम ने कहा, “172 यात्रियों को लेकर सूरत से कोलकाता जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट ने रविवार दोपहर 12.04 बजे इमरजेंसी लैंडिंग की. लैंडिंग सुरक्षित थी. पायलट ने तकनीकी खराबी के बारे में एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोलर) को सूचित किया और सुरक्षित रूप से इमरजेंसी लैंडिंग कराई.”

फ्लाइट (Indigo) में सवार 172 यात्रियों में से 19 को कोलकाता से गुवाहाटी और अमृतसर जाना था. उन्होंने कहा कि इन यात्रियों को फ्लाट से बेंगलुरु भेजा गया, ताकि उन्हें अपने गंतव्य तक उड़ान भरने में मदद मिल सके. एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट को चेक करने के बाद सूरत के लिए रवाना किया जाएगा. यात्रियों से प्रबंधन ने कहा है कि अभी थोड़ी देर तक भोपाल एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना होगा.

दिसंबर में हुई थी एमरजेंसी लैंडिंग

बता दें कि पिछले साल 22-23 दिसंबर को भी बेंगलुरु से दिल्ली जा रहे इंडिगो (Indigo) के विमान की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. दरअसल, विमान में सवार एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. यात्री को भोपाल में उतारने के बाद विमान को सैनिटाइज किया गया और फिर वह दिल्ली रवाना हुआ.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-vaccine-deteriorated-health/