सरकार की इच्छा का सम्मान कर मार्च-अप्रैल की सैलरी नहीं काटने वाली इंडिगो एयरलाइंस अब मई से अपने सीनियर कर्मचारियों की सैलरी काटेगी. इंडिगो के सीईओ रोनोजॉय दत्ता ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. दत्ता ने एक ईमेल के माध्यम से कर्मचारियों को बताया कि कंपनी मई, जून और जुलाई में ‘लिमिटेड ग्रेडेड लीव विदाउट पे’ सिस्टम लागू करने जा रही है. बता दें कोरोनावायरस महामारी पर अंकुश लगाने के लिए 25 मार्च से भारत में लॉकडाउन है. लॉकडाउन की वजह से भारतीय विमानन उद्योग के राजस्व में भारी गिरावट आई है.
दत्ता ने कहा, ” हमने कर्मचारियों को मार्च और अप्रैल की पूरी सैलरी दी, लेकिन अब हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा है. मई 2020 से मूल रूप से घोषित वेतन कटौती को लागू करना है. बता दें IndiGo ने 19 मार्च को अपने वरिष्ठ कर्मचारियों के लिए वेतन कटौती की घोषणा की थी. इसके बाद इसने 23 अप्रैल को सरकार की इच्छा बताकर कटौती का फैसला वापस ले लिया था.
We paid full salaries in March and April but have to implement pay cuts for senior employees from May: IndiGo CEO
— Press Trust of India (@PTI_News) May 8, 2020
दत्ता ने कहा, “वेतन के बिना यह छुट्टी कर्मचारी समूह के आधार पर 1.5 दिनों से लेकर 5 दिनों तक होगी. ऐसा करते समय, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे कर्मचारियों की एक बहुत बड़ी संख्या लेवल ए में है, उन पर कोई असर नहीं पड़े.”
दत्ता ने 19 मार्च को घोषणा की थी कि कोरोना वायरस महामारी और बंद को देखते हुए एयरलाइन अपने वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने जा रही है और वह स्वयं 25 प्रतिशत कम वेतन लेंगे. उन्होंने कहा था, ”वह स्वयं 25 प्रतिशत कम वेतन लेंगे जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष (एसपीवी) और उसके ऊपर के अधिकारी 20 प्रतिशत, उपाध्यक्ष (वीपी) और चालक दल (कॉकपिट) के सदस्य 15 प्रतिशत कम वेतन लेंगे.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/indian-air-force-fighter-plane-crashes-in-punjab-pilots-narrowly-escaped/