पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस की वजह से त्राहिमाम है. वैज्ञानिक लगातार इस महामारी को खत्म करने वाली वैक्सीन की बनाने में जुटे हुए हैं. इस बीच इंडोनेशिया से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. इंडोनेशिया के कृषि मंत्रालय ने दावा किया है कि ‘यूकेलिप्टस’ नाम के पौधे से बना ‘एंटी वायरस नेकलेस’ इस महामारी से निजात दिला सकता है. इतना ही नहीं, उसने दावा किया है कि यह महज 30 मिनट में 80 फीसदी संक्रमण खत्म कर सकता है.
हालांकि द जकार्ता पोस्ट में छपी खबर में इंडोनेशिया के कृषि विभाग ने बाद में अपने दावे से एक कदम पीछे हटते हुए बताया कि यह नेकलेस कोरोना के प्रसार को रोकने में 0मदद कर सकता है, ना कि एंटी वायरल के तौर पर.
इससे पहले इंडोनेशिया के कृषि मंत्री सियारुल यासीन लिम्पो ने बताया कि यूकेलिप्टस पर आधारित यह एंटी वायरस नेकलेस कोविड-19 के जानलेवा संक्रमण को रोक सकता है, जिसे मंत्रालय बहुत जल्द लॉन्च करने की योजना बना रहा है. उन्होंने कहा, ‘कोरोना से लड़ने वाला यह एंटी वायरस नेकलेस मंत्रालय की ‘हेल्थ रिसर्च एंड डेवलपमेंट एजेंसी’ द्वारा डिजाइन किया गया है, जिसका अगले महीने से बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन किया जाएगा. यह कोविड-19 के उपचार या रोकथाम के उद्देश्य से मंत्रालय के शोधकर्ताओं द्वारा बनाए चार उत्पादों में से एक है.
सियारुल ने कहा, ‘इसे बनाने में यूकेलिप्टस की 700 प्रजातियों का इस्तेमाल हुआ है. हमारे लैब टेस्ट में सामने आए परिणामों में पता लगा कि यह कोरोना वायरस को नष्ट करने में सक्षम है.’ इंडोनेशिया के दक्षिणी प्रांत के पूर्व गवर्नर ने भी इसे लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि यह एंटी वायरस नेकलेस महज 15 मिनट में वायरस के 42 प्रतिशत पार्टिकल्स नष्ट कर सकता है. नेकलेस 30 मिनट में वायरस के 80 प्रतिशत तक पार्टिकल्स खत्म कर सकता है. इतना ही नहीं, अगर हाथ पर चाकू की धार से कोई जख्म हो जाए तो यह प्रोडक्ट उसका भी इलाज कर सकता है.’
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/great-success-for-india-chinese-army-forced-to-retreat-in-galvan-valley/