Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना संकट के बीच महंगाई की मार, बढ़ा रसोई गैस सिलेंडर का दाम

कोरोना संकट के बीच महंगाई की मार, बढ़ा रसोई गैस सिलेंडर का दाम

0
1257

कोरोना वायरस की वजह से जारी तालाबंदी आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए धीरे-धीरे खोला जा रहा है. लेकिन नए रंग रूप में आज से एक बार फिर से तालाबंदी लागू की गई है लेकिन इसे अनलॉक नाम दिया गया है. इस बीच लंबे तालाबंदी से परेशान आम आदमियों को महंगाई का एक नया झटका लग गया है. देश की सरकारी ऑयल कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतर कर दी है. जिसके बाद 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम दिल्‍ली में और अन्य राज्यों में 11.50 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया है. वहीं कोलाकात मुंबई और चेन्नई में प्रति सिलेंडर 31.50 रुपये बढ़ा दिया गया है.

इतना ही नहीं 19 किलोग्राम एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है, जिसे आज से लागू कर दिया गया है. दिल्‍ली में 19 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 110 रुपये महंगा हो गया है. इससे पहले इस सिलेंडर की कीमत 1029.50 रुपये थी, जो पहली जून से बढ़कर 1139.50 रुपये पर आ गई है. कोलकाता में 19 किलोग्राम रसोई गैस की कीमतें बढ़कर 1193.50 रुपये वहीं मुंबई में 1087.50 रुपये और चेन्‍नई में 1254.00 रुपये हो गई है.

ईंधन की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनियां हर महीने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत तय करती हैं. इंडियन ऑयल देश में प्रति दिन 30 लाख इंडेन गैस सिलेंडर की सप्लाई करती है. भारत में एलपीजी सिलेंडर की कीमत दो चीजों पर निर्भर करती हैं इसमें पहला है एलपीजी का इंटरनेशनल रेट और दूसरा है यूएस डॉलर और रुपये का एक्सचेंज रेट. इन दोनों के भाव में उतार-चढ़ाव के बाद गैस सिलेंडर के भाव में बदलाव आ जाता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/three-pakistani-spies-engaged-in-delhi-polices-hands-two-pakistan-high-commission-officials/