Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में ‘निसर्ग’ का असर, सूरत में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं हवाएं

गुजरात में ‘निसर्ग’ का असर, सूरत में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं हवाएं

0
2051

अरब सागर से आने वाला निसर्ग तूफान महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्र अलीबाग से टकरा चुका है. मौसम विभाग के अनुसार तूफान की वजह से हवा की गति 100 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार अब तूफान ने अपना दिशा बदल ली है और गुजरात की ओर बढ़ रहा है. पहले जानकारी ऐसी मिल रही थी कि निसर्ग तूफान मुंबई और दमण के दरियाई इलाके से टकराएगा.

गुजरात में निसर्ग तूफान के प्रभाव से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. सूरत नगर आयुक्त ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि भले ही सूरत से निसर्ग तूफान का कहर टल गया हो लेकिन अभी भी तूफान की वजह से तेज हवा और भयंकर बारिश हो सकती है. सूरत में हवा 40 किमी की गति से बह रही है. इसलिए लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है. उम्मीद जताई जा रही है कि दक्षिण गुजरात में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है.

गौरतलब हो कि निसर्ग तूफान की वजह से महाराष्ट्र में NDRF की 20 टीमें तैनात की गई हैं. तूफान की वजह से मुंबई में जान-माल के नुकसान को कम करने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं. मुंबई में धारा 144 लागू कर लोगों से घर पर रहने की अपील की गई है. इसके साथ नौसेना की टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है.

सूरत कलेक्टर की अपील

निसर्ग चक्रवाती तूफान के दस्तक से पहले सूरत के कलेक्टर डॉ. धवल पटेल ने एक ऑडियो मैसेज कर लोगों से कहा तूफान के दौरान घर से न निकलें. समुद्र के किनारे तो बिल्कुल न जाएं. कच्चे मकानों से दूर रहें और घर के खिड़की-दरवाजे बंद रखें.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bharuch-chemical-company-blast-5-employees-dead-more-than-15-injured/