Gujarat Exclusive > देश-विदेश > UP में एक बार फिर प्रवासी मजदूरों से अमानवीयता, स्टेशन पहुंचते ही मजदूरों को किया सेनेटाइज

UP में एक बार फिर प्रवासी मजदूरों से अमानवीयता, स्टेशन पहुंचते ही मजदूरों को किया सेनेटाइज

0
1755

महाराष्ट्र से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से लौटे मजदूरों को मंगलवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर सेनेटाइज किया गया है. इसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. अधिकारी खामोश नजर आ रहे हैं. इससे पहले बरेली में भी इसी तरह की तस्वीरें सामने आने के बाद बवाल मचा था. कोरोना काल में लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का सिलसिला जारी है. दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के लिए रेलवे की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसी कड़ी में आज 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगी. इन ट्रेनों में करीब साढ़े 4 हजार मजदूरों को लाया जाएगा. लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र, गुजरात और आंध्र प्रदेश में हजारों मजदूर फंसे हैं.

मजदूर जब चारबाग स्टेशन पर पहुंचे तो उसपर मशीन के द्वारा केमिकल का छिड़काव किया गया. इसके बाद तस्वीरें वायरल होने लगीं. बरेली के बाद फिर से यह मामला दोहराया है. बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पहुंचे प्रवासी मजदूरों लोगों को बीच सड़क पर बैठाकर उनके ऊपर सैनेटाइजर का छिड़काव करने का मामला तूल पकड़ा था. इस तरह की घटना सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया. बरेली के जिला मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार ने कहा था कि वह प्रवासी मजदूरों के ऊपर कथित तौर पर पानी के साथ कीटाणुनाशक मिश्रण का छिड़काव करने के आरोपों की जांच करेंगे. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने श्रमिकों का इस तरह इलाज करने की आलोचना की है.

ट्विटर पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में बस स्टैंड के पास कथित तौर पर सड़क के एक कोने में लोगों के ऊपर पानी की बौछारें मारते हुए दिखाया गया था. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक पानी को सोडियम हाइपोक्लोराइट (लिक्विड ब्लीच) के साथ मिलाया गया है. इस अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. 5 मई को सूरत से दोपहर ढाई बजे रवाना हुई ट्रेन (सं 09315/16) 6 मई यानी आज सुबह प्रयागराज पहुंची.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/life-of-migrant-laborers-confined-on-bicycle-pregnant-women-also-set-foot-on-reaching-village/