Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत लाजपोर जेल के कैदियों ने पेश की मिसाल, CM राहत कोष में दान किया अपना मेहनताना

सूरत लाजपोर जेल के कैदियों ने पेश की मिसाल, CM राहत कोष में दान किया अपना मेहनताना

0
2852

अनिल पुष्पांगदन, गांधीनगर: दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी के बाद देश के बड़े व्यापारी और विभिन्न संगठन, स्वैच्छिक संगठनों से लेकर विभिन्न व्यावसायिक संगठनों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी ताकत के हिसाब से मदद कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मदद कर रहे हैं. ऐसे में गुजरात के सूरत में मौजूद लाजपोर जेल के कैदियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने पारिश्रमिक का 1 लाख 11 हजार 111 रुपये जमा करके एक मिसाल कायम की है.

सूरत की लाजपोर जेल पहली जेल बन गई है जिसके कैदियों ने अपने मेहनतामा में से जमा रकम को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया है. लाजपोर जेल के कैदियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख 11 हजार 111 रुपये जमा किए हैं. लाजपोर जेल अधीक्षक मनोज निनामा ने गुजरात एक्सक्लूजिव से बातचीत में कहा कि उनके जेल में बंद कैदियों ने उनके सामने एक प्रस्ताव रखा था. जेल में बंद कैदियों ने संकट के इस दौर में देश की मदद करने के लिए दृढ़ संकल्प. जेल अधीक्षक मनोज निनामा ने कहा कि कैदियों की मदद करने की भावना को काफी पसंद किया जा रहा है.


जेल अधीक्षक मनोज निनामा ने कहा कि दुनिया भर में फैली इस महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए कैदी भी सामने आए हैं. क्योंकि वह भी समाज का एक अभिन्न हिस्सा हैं भले ही वे जेल में ही क्यों ना हों. उन्होंने कहा कि हमारे जैल में बंद कैदियों ने आज इस मुश्किल वक्त में देश की मदद कर एक ऐसा मिसाल कायम किया है जिससे लोगों का मदद करने का जज्बा जरुर बढ़ेगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amid-the-lockout-bsnl-gave-good-news-to-its-customers-increasing-the-validity-of-all-plans-till-may-5/