Gujarat Exclusive > गुजरात > आधुनिक शिक्षण पद्धती से नाराज मासूम बच्ची, वीडियो में जमकर निकाला भड़ास, सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल

आधुनिक शिक्षण पद्धती से नाराज मासूम बच्ची, वीडियो में जमकर निकाला भड़ास, सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल

0
1860

हितेश चावडा, गांधीनगर: पिछले एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर आधुनिक शिक्षण पद्धती को लेकर एक मासूम लड़की बड़े ही मासूम अंदाज में अपनी बात रख रही है. इस लड़की के इस वीडियो में जहां मासूमियत नजर आ रही है वहीं शिक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी भी नजर आ रही है. मासूम बच्ची की ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल होनी वाली इस वीडियों में अपने गुस्से का इजहार करने वाली लड़की गुजरात के राजधानी गांधीनगर के सेक्टर 21 में रहती है. मात्र 5 साल की ये लड़की गांधीनगर में मौजूद माउंट कार्मेल स्कूल में कक्षा 1 में पढ़ाई करती है. प्राइवेट नौकरी करने वाले आदिश्वर शाह की लड़की है जिसका नाम रोही बताया जा रहा है.

वीडियो में नजर आने वाली रोही काफी हसमुख मिजाज की है और किसी भी समसामयिक मुद्दे पर खुलकर बात करती है. पिछले 4 तारीख को वह अपने माता पिता के साथ पुस्तकालय गई थी इसी दौरान माता-पिता के जानने वाले अश्विन सिंह तापरिया से मुलाकात हुई इस दौरान स्कूल को लेकर इन दोनों के बीच चर्चा होना शुरु हुआ. ये वही वीडियो है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

रोही आज के दौर में जिस तरीके से शिक्षा व्यवस्था को बोझिल बना दिया गया है उससे नाराज नजर आ रही है और कह रही है “हर दिन सुबह उठना और फिर स्कूल जाने की तैयारी में लग जाना मुझे तो स्कूल से ही छुटकारा चाहिए एक महीना के लिए. इतना ही नहीं वह बस और स्कूल बेन वाले पर भी गुस्सा नजर आ रही है और कह रही है कि अगर मुझे वैन वाला मिल जाए तो धो डालूंगी और पानी में डालकर इस्त्री भी कर डालूंगी. इतना ही नहीं वह कहती है कि भगवान अगर पढ़ाई को थोड़ा अच्छा बना देते तो हमें पढ़ने में मजा आता”.

रोही के पिता इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहते हैं कि ये वीडियो तो मजाक में शूट किया गया था लेकिन जिस तरीके से ये वायरल हो रहा है उसे देखकर विदेश से भी जानने वाले लोगों का मैसेज मिल रहा है. रोही बचपन से ऐसी मिजाज की है और हर मुद्दे पर खुले मन से बातचीत करती है.