Gujarat Exclusive > यूथ > आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए 1097 खिलाड़ी पंजीकृत, अर्जुन तेंदुलकर और श्रीसंत का भी नाम

आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए 1097 खिलाड़ी पंजीकृत, अर्जुन तेंदुलकर और श्रीसंत का भी नाम

0
527

IPL Auction 2021: दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीज़न की तैयारियां जोरों पर है. इसी बीच आगामी आईपीएल के लिए 1097 खिलाड़ियों ने पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कराया है.

आईपीएल 2021 की नीलामी का आयोजन 18 फरवरी को चेन्नई में होगा. दोपहर तीन बजे ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. IPL Auction 2021

यह भी पढ़ें: गुजरात में धीरे-धीरे थम रही है कोरोना संक्रमण की गति, 2641 सक्रिय मामले बचे

आईपीएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी है कि आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए कुल 1097 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. IPL Auction 2021

283 विदेशी खिलाड़ी, 56 वेस्टइंडीज से

आईपीएल के मुताबिक, नीलामी में 283 विदेशी खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से सबसे ज्यादा 56 खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 42 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपने नाम दिए हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका के 38, श्रीलंका के 31, न्यूजीलैंड के 29, इंग्लैंड के 21 यूएई के 9, नेपाल के 8, स्कॉटलैंड के 7, बांग्लादेश के 5 और आयरलैंड, जिम्बाब्वे, यूएसए और नीदरलैंड के दो-दो खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए पंजीकरण कराया है. IPL Auction 2021

श्रीसंत और अर्जुन तेंदुलकर के नाम

उधर स्पॉट फिक्सिंग विवाद में फंसने के बाद हाल ही में क्रिकेट में वापसी करने वाली टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शांतकुमारन श्रीसंत और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को नीलामी के लिए पंजीकृत खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है. IPL Auction 2021

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क इस बार भी नीलामी में शामिल नहीं हुए हैं जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन और श्रीसंत को पंजीकृत खिलाड़ियों की सूची में जगह दी गई है.

अर्जुन ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में मुंबई के लिए अपना पदार्पण किया था और वह पिछले कुछ वर्षों से मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे. नीलामी के लिए उनका आधार मूल्य 20 लाख रुपये रखा गया है. IPL Auction 2021

वहीं आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग विवाद में नाम जुड़ने के बाद श्रीसंत का निलंबन पिछले वर्ष सितंबर में खत्म हुआ था. इसके बाद हाल ही में उन्होंने क्रिकेट के मैदान में वापसी की थी और मुश्ताक अली में केरल की तरफ से खेलने उतरे थे. श्रीसंत का आधार मूल्य 75 लाख रखा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें