Gujarat Exclusive > यूथ > IPL 2021 नीलामी के लिए सजा बाजार, टीमें बोली लगाने को तैयार

IPL 2021 नीलामी के लिए सजा बाजार, टीमें बोली लगाने को तैयार

0
442

IPL Auction 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ी की नीलामी कल यानी 18 फरवरी को होने जा रही है. नीलामी के लिए करोड़ों रुपये दांव पर होंगे जिसके लिए आठों फ्रेंचाइजी टीमें दांव लगाती नजर आएंगी. IPL Auction 2021

नीलामी चेन्नई में दोपहर तीन बजे शुरू होगी. इस साल नीलामी में कुल 292 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. हालांकि इनमें से सिर्फ 61 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमकेगी, क्योंकि सभी 8 टीमों में इतने ही स्लॉट खाली हैं. IPL Auction 2021

यह भी पढ़ें: जिस कोरोना वैक्सीन को WHO ने दी मंजूरी, उसे दक्षिण अफ्रीका ने बताया बेअसर

इन पर होंगी निगाहें

नीलामी सूची में 164 भारतीय, 125 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है. नीलामी में कई ऐसे खिलाड़ी जिनपर खास नजर रहेगी. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, इंग्लैंड के डेविड मलान, जेसन रॉय, भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, केदार जाधव के अलावा महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर फ्रेंचाइजी और क्रिकेट फैंस का खास फोकस होगा. IPL Auction 2021

गंभीर की सलाह

अब तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत पाने वाली रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलौर को इस नीलामी में कई खिलाड़ी खरीदने होंगे. दो बार केकेआर को खिताब दिला चुके पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने आरसीबी को ग्लेन मैक्सवेल पर दांव लगाने की सलाह दी है. गंभीर का मानना है कि मैक्सवेल को टीम में शामिल करने से बल्लेबाजी विभाग में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर दबाव कम हो जाएगा. IPL Auction 2021

किसके पास, कितना पैसा?

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP): पंजाब की जेब इस समय सबसे ज्यादा भारी है. टीम के पर्स में 53.2 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं, KXIP खिलाड़ियों पर 31.8 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

राजस्थान रॉयल्स (RR) : राजस्थान के बटुए में भी अच्छा खास पैसा है. टीम के पास 37.85 करोड़ रुपये हैं. RR खिलाड़ियों पर 47.15 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): पंजाब और राजस्थान के बाद सबसे ज्यादा पैसा इस समय बेंगलुरु के पर्स में है. टीम के पास 35.4 करोड़ रुपये हैं. RCB खिलाड़ियों पर 49.6 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): चेन्नई के पर्स में इस समय 19.9 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं, CSK खिलाड़ियों पर 65.1 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

मुंबई इंडियन्स (MI): मुंबई की जेब में इस समय 15.35 करोड़ रुपये हैं, MI खिलाड़ियों पर 69.65 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

दिल्ली कैपिटल्स (DC): दिल्ली के बटुए में इस समय 13.4 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं, DC खिलाड़ियों पर 71.6 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): कोलकाता के पर्स में इस समय 10.75 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं, KKR खिलाड़ियों पर 74.25 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

सनराजर्स हैदराबाद (SRH): हैदराबाद और कोलकाता की स्थिति एक जैसी है. SRH के पास भी 10.75 करोड़ रुपये हैं. यह टीम भी खिलाड़ियों पर 74.25 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें