Gujarat Exclusive > यूथ > राजस्थान ने क्रिस मॉरिस के लिए लगाई इतिहास की सबसे बड़ी बोली, मुंबई ने अर्जुन तेंदुलकर को खरीदा

राजस्थान ने क्रिस मॉरिस के लिए लगाई इतिहास की सबसे बड़ी बोली, मुंबई ने अर्जुन तेंदुलकर को खरीदा

0
687

IPL Auction 2021: चेन्नई में इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए नीलामी खत्म हो गई है. नीलामी की अंतिम बोली में मुंबई इंडियंस ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपने नाम किया. हालांकि इस नाीलामी का सबसे बड़ा आकर्षण क्रिस मॉरिस रहे जिन्हें रिकॉर्ड बोली में राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किया.

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को RCB ने खरीदा है. 6 फीट 8 इंच के इस गेंदबाज को खरीदने की होड़ मची थी. जीत RCB को मिली.  वो 15 करोड़ में खरीदने में सफल रही.

भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आखिरकार खरीदार मिल गया है. उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा है. भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने 1 करोड़ में खरीदा है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल की भी बंपर बोली लगी है. उन्हें 5 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने खरीदा है.

गौतम को चेन्नई ने 9.25 करोड़ में खरीदा

 वहीं कृष्णप्पा गौतम के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड बोली लगाई. उन्हें नौ करोड़ 25 लाख मे चेन्नई ने खरीदा. यह अनकैप खिलाड़ियों में सबसे बड़ी बोली रही. गौतम एक ऑलराउंडर हैं.

तमिलनाडु के युवा खिलाड़ी शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने पांच करोड़ 25 लाख की बोली लगाई और अपने साथ जोड़ा. शाहरुख की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी लेकिन आरसीबी ने भी उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. हालांकि प्रीति जिंटा की मिलकियत वाली पंजाब ने सबसे बड़ी बोली लगाई. वहीं युवा स्टार मोहम्मद अजहरुद्दीन को आरसीबी ने उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा.

पीयूस चावला को मुंबई इंडियंस ने 2.40 करोड़ में खरीदा जबकि डेविड मलान को पंजाब किंग्स ने डेढ़ करोड़ में अपने साथ जोड़ा.

साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने रिकॉर्ड कीमत में अपने साथ जोड़ा है. उनको लेकर राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर दिखी. अंत में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान ने इस ऑलराउंडर के लिए बोलियां लगाईं लेकिन 16 करोड़ 25 लाख की सबसे बड़ी बोली लगाकर राजस्थान ने मॉरिस को अपने साथ जोड़ा. यह आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली रही.

वहीं इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली को लेकर भी चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच जोर-आजमाइश देखने को मिली. अंत में चेन्नई ने सात करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा.

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 करोड़ 20 लाख की बोली लगाकर अपने नाम किया. वहीं ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज आरोन फिंच शुरुआती बिड में अनसोल्ड रहे. 50 लाख की बेस प्राइस वाले शिवम दूबे को राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ 40 लाख में अपने नाम किया.

मैक्सवेल को आरसीबी ने खरीदा

आईपीएल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने ओपनिंग स्टेटमेंट के साथ बीडिंग प्रक्रिया की शुरुआत की. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स ने स्टीव स्मिथ को अपने साथ कर लिया है जिसके लिए उसने 2 करोड़ 20 लाख की बोली लगाई. राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिलीज किए जाने वाले स्मिथ की बेस प्राइज दो करोड़ रुपये थी. आरसीबी ने भी स्मिथ के लिए पहली बोली लगाई थी. वहीं ग्लेन मैक्सवेल को लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स और आरसीबी ने बोलियां लगाई लेकिन विराट कोहली की आरसीबी ने उन्हें 14 करोड़ 25 लाख की बोली लगाकर अपने नाम किया.  IPL Auction 2021

 

IPL Player Auction

करुण नायर सबसे पहले की बोली लगी लेकिन वह अनसोल्ड रहे. इसके अलावा जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स और इविन लुइस भी अनसोल्ड रहे.

इस साल नीलामी में कुल 292 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. हालांकि इनमें से सिर्फ 61 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमकेगी, क्योंकि सभी 8 टीमों में इतने ही स्लॉट खाली हैं. IPL Auction 2021

इन पर होंगी निगाहें

नीलामी सूची में 164 भारतीय, 125 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है. नीलामी में कई ऐसे खिलाड़ी जिनपर खास नजर रहेगी. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, इंग्लैंड के डेविड मलान, जेसन रॉय, भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, केदार जाधव के अलावा महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर फ्रेंचाइजी और क्रिकेट फैंस का खास फोकस होगा. IPL Auction 2021

किसके पास कितनी रकम

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP): पंजाब की जेब इस समय सबसे ज्यादा भारी है. टीम के पर्स में 53.2 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं, KXIP खिलाड़ियों पर 31.8 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. IPL Auction 2021

राजस्थान रॉयल्स (RR): राजस्थान के बटुए में भी अच्छा खास पैसा है. टीम के पास 37.85 करोड़ रुपये हैं. RR खिलाड़ियों पर 47.15 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. IPL Auction 2021

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): पंजाब और राजस्थान के बाद सबसे ज्यादा पैसा इस समय बेंगलुरु के पर्स में है. टीम के पास 35.4 करोड़ रुपये हैं. RCB खिलाड़ियों पर 49.6 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): चेन्नई के पर्स में इस समय 19.9 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं, CSK खिलाड़ियों पर 65.1 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. IPL Auction 2021

मुंबई इंडियन्स (MI): मुंबई की जेब में इस समय 15.35 करोड़ रुपये हैं, MI खिलाड़ियों पर 69.65 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

दिल्ली कैपिटल्स (DC): दिल्ली के बटुए में इस समय 13.4 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं, DC खिलाड़ियों पर 71.6 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): कोलकाता के पर्स में इस समय 10.75 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं, KKR खिलाड़ियों पर 74.25 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

सनराजर्स हैदराबाद (SRH): हैदराबाद और कोलकाता की स्थिति एक जैसी है. SRH के पास भी 10.75 करोड़ रुपये हैं. यह टीम भी खिलाड़ियों पर 74.25 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें