Gujarat Exclusive > यूथ > आईपीएल 2020 में नहीं खेलेंगे सुरेश रैना, व्यक्तिगत कारणों से यूएई से घर लौटे

आईपीएल 2020 में नहीं खेलेंगे सुरेश रैना, व्यक्तिगत कारणों से यूएई से घर लौटे

0
680

IPL News:  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र के शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुश्किलें शुरू हो गई हैं. एक दिन पहले सपोर्टिंग स्टाफ के कोरोना से संक्रमित पाए जाने की खबरों के बाद अब खबर है कि धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल-2020 में नहीं खेलेंगे. वे व्यक्तिगत कारण से यूएई से घर लौट आए हैं.

सुरेश रैना की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन के अनुसार वे आईपीएल के पूरे सीजन में नहीं खेल पाएंगे.

विश्वनाथन के अनुसार, चेन्नई सुपरकिंग्स इस समय में बल्लेबाज सुरेश रैना और उनके परिवार के सपोर्ट में है.

इस बात की जानकारी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साझा की है.
अभी हालांकि रैना के तरफ से इस बार में कोई ट्वीट नहीं आया है.
रैना के फैन्स उनकी तरफ से ट्वीट का इंतजार कर रहे हैं. अब जब रैना आईपीएल से बाहर हो गए हैं तो यकीनन फैन्स के लिए यह निराशा भरी खबर है.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर, योगी सरकार के एक और मंत्री महामारी की चपेट में आए

चेन्नई की टीम ने चेपॉक स्टेडियम में 5 दिन का कैंप लगाया था. इसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, शार्दुल ठाकुर के अलावा कई और खिलाड़ी मौजूद थे.

15 अगस्त को रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. रैना से पहले एमएस धोनी ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था.

19 सितंबर से शुरू हो रहा है आईपीएल 2020 IPL News

गौरतलब है कि आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा. सभी टीमें संयुक्त अरब अमीरात पहुंच चुकी हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को छोड़कर सभी खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं.

टूर्नामेंट का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा.

खिलाड़ी कोरोना से संक्रमितIPL News

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स का एक खिलाड़ी और टीम के 12 सपोर्ट स्टाफ के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए  गए थे.
कोरोना के मामले आने के बाद टीम ने एक सप्ताह के लिए क्वारंटाइन पीरियड बढ़ा दिया था.

शुक्रवार शाम खबर आई थी कि तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कुछ सदस्य घातक कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें एक खिलाड़ी भी शामिल है. खबरों के मुताबिक टीम के 12 सपोर्ट स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना की चपेट में करीब 35 लाख लोग, 62 हजार गंवा चुके हैं जान

दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम सीएसके के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है जिसके खिलाड़ी शुक्रवार से दुबई में अभ्यास शुरू करने वाले थे.

यह जानकारी मिली है कि दुबई पहुंचने के बाद टीम से जुड़े सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट किया गया था जो पॉजिटिव आया है.

21 अगस्त को पहुंची थी टीमIPL News

दुबई में आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है जिसको लेकर चेन्नई की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी.

इसके बाद 7 दिन के लिए पूरी टीम को क्वारंटाइन किया गया था. चेन्नई की टीम को शुक्रवार से ही प्रैक्टिस शुरू करनी थी. इसी दौरान टीम का एक खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के 12 लोग पॉजिटिव आ गए.

इसमें सीएसके टीम मैनेजमेंट के सीनियर ऑफिशियल और उनकी पत्नी के अलावा सोशल मीडिया टीम से जुड़े दो मेंबर्स भी शामिल हैं. अब टीम को 7 दिन और क्वारंटाइन में रहना होगा. यूएई में हर एक टीम के लिए छह दिनों का क्वारंटाइ पीरियड है.

रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ी ट्रेनिंग शुरू कर पाएंगे. सभी खिलाड़ियों की अब चौथी बार कोरोना की जांच होगी.

यूएई पहुंचने से पहले आईपीएल में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों और स्टाफ का 5 बार कोरोना टेस्ट हुआ था. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही ये लोग यूएई पहुंचे थे.

सख्त हैं प्रोटोकॉलIPL News

फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों को अपना परिवार लाने की इजाजत तो दी है, लेकिन उन्हें भी कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करना होगा.

परिवार को भी बायो-सिक्योर माहौल के बाहर किसी से मिलने की अनुमति नहीं है. साथ ही अन्य खिलाड़ियों और उनके परिवार से बातचीत के दौरान मास्क लगाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है.

परिवार के सदस्यों को खिलाड़ी के साथ बस में सफर करने की इजाजत नहीं है. ट्रेनिंग और मैच के दौरान स्टेडियम में भी एंट्री नहीं मिलेगी. बायो-सिक्योर रूल का उल्लंघन करने वाले को 7 दिन के लिए क्वारंटाइन रहना होगा. छठे और सातवें दिन कोरोना टेस्ट होगा. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वे वापस बायो-सिक्योर माहौल में लौट सकेंगे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें