Gujarat Exclusive > यूथ > दिल्ली में नहीं होंगे IPL के मुकाबले, लीग के आयोजन पर मंडरा रहे घने बादल

दिल्ली में नहीं होंगे IPL के मुकाबले, लीग के आयोजन पर मंडरा रहे घने बादल

0
921

आईपीएल 2020 के आयोजन पर संकट के बादल घने होते जा रहे हैं. ताजा मामले में दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साफ तौर पर कह दिया है कि राजधानी में आईपीएल का कोई भी मैच नहीं होगा. मनीष सिसोदिया ने यह फैसला कोरोना वायरस को लेकर किया है. हालांकि अभी तक यह भी तय नहीं है कि आईपीएल होगा या नहीं, लेकिन अगर होगा तो भी दिल्‍ली में किसी मैच का आयोजन नहीं होगा.

मालूम हो कि आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्‍ली कैपिटल्स भी खेलती है और दिल्‍ली कैपिटल का यह दिल्‍ली का फिरोजशाह कोटला यानी अरुण जेटली स्‍टेडियम होम ग्राउंड है. दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री के फैसले के बाद अब एक बार फिर आईपीएल के होने और न होने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से हो रही है.

किसी भी बड़े आयोजन पर लगी रोक

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा, दिल्‍ली में कोरोना वायरस की वहज से आईपीएल का कोई मैच नहीं होगा. आईपीएल के अलावा कोई भी आयोजन दिल्‍ली में नहीं होगा. न तो सेमिनार होंगे और न ही कांफ्रेंस. सिसोदिया ने कहा, कोई भी बड़ा आयोजन इस दौरान दिल्‍ली में नहीं होना चाहिए. मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि आईपीएल जैसे टूर्नामेंट को कोरोना वायरस की वजह से रद कर देना चाहिए. हेल्थ से बड़ी कोई चीज नहीं है, सरकार तुरंत इस पर कार्यवाही करे.

उन्‍होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसे पूरे देश मे फैल रहा है, उससे ये चिंता की बात है लेकिन बिना ऑडिएंस के मैच में मजा नहीं आएगा इसलिए आईपीएल को पोस्टपोन कर देना चाहिए. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि अगले आदेश तक दिल्ली में स्पोर्ट्स एक्टिविटी, सेमिनार, कांफ्रेंस सब बंद कर दिए गए हैं.

संचालन परिषद की बैठक का इंतजार

आईपीएल के भविष्य पर फैसला 14 मार्च को मुंबई में इसकी संचालन परिषद की बैठक के दौरान किया जाएगा. इस बैठक में 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल को खाली स्टेडियम में कराया जाए जाने पर विचार किया जाएगा. हालांकि इससे पहले बीसीसीआई लगातार कहता आ रहा है कि आईपीएल को रद्द करने का सवाल ही नहीं उठता है. खुद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली आईपीएल के आयोजन को लेकर हरी झंडी दिखा चुके हैं.

महाराष्ट्र ने लगाई टिकटों की बिक्री पर रोक

महाराष्ट्र सरकार ने आईपीएल के पहले मुकाबले की टिकट बिक्री पर रोक लगा दी है. हालांकि, इन खबरों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. अब 14 मार्च को आईपीएल की संचालन परिषद की बैठक बुलाई गई है. बैठक में आईपीएल 2020 पर कोरोना वायरस के चलते आए संकट को लेकर चर्चा की जाएगी.

सरकार ने विदेशी खिलाड़ियों के वीजा पर लगाई पाबंदी

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की वीजा पाबंदियों के कारण कोई भी विदेशी खिलाड़ी इस साल आईपीएल में खेलने के लिए 15 अप्रैल तक उपलब्ध नहीं होगा. ऐसे में अब चकाचौंध से भरी इस लीग के आयोजन पर खतरा मंडराने लगा है. देश में कोरोना वायरस के नए मामलों को देखते हुए सरकार ने परामर्श जारी करके सभी मौजूदा विदेशी वीजा 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिए हैं. राजनयिक और कामकाजी वीजा जैसी कुछ श्रेणियों में हालांकि छूट दी गई है.

कई टूर्नामेंट टले

सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के मैच महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अब खाली स्टेडियम में होंगे. आयोजकों ने पुणे में गाहुंजे के एमसीए स्टेडियम में होने वाले मैचों को भी नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया है. वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने 21-22 मार्च को ढाका में होने वाले विश्व और एशिया एकादश के मैच टाल दिए हैं. फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से गुरुवार को यह लिया गया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/doubt-on-ipl-2020-foreign-players-will-not-be-available-till-april-15-government-imposed-visa-ban/