Gujarat Exclusive > यूथ > सुशांत सिंह की तरह इरफान खान का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना यादगार

सुशांत सिंह की तरह इरफान खान का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना यादगार

0
705

कोरोना काल में बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई आघात लगे हैं. इस दौरान इंडस्ट्री के कई सितारे दुनिया से रुखसत हुए हैं. इससे इन कलाकारों के फैंस काफी सदमे में हैं. प्रशंसक अपने चहेते सितारों की यादों को सहेज कर रखना चाहते हैं. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को मेमोरियलाइज्ड यानी यादगार अकाउंट करार दिया गया था. अब इरफान खान के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी मेमोरियलाइज्ड कर दिया गया है.

इरफान खान के इंस्टाग्राम अकाउंट के आगे रिमेम्बरिंग शब्द लिखा हुआ दिखाई देगा. अब इरफान खान का अकाउंट कोई दूसरा लॉग इन नहीं कर पाएगा. साथ ही साझा किए पोस्ट में भी कोई बदलाव नहीं किया जा सकेंगे. उनके द्वारा पोस्ट की गई फोटो और वीडियो हमेशा के लिए रहेंगे. इरफान के फैंस के लिए ये भावुक कर देने वाला क्षण है.  29 अप्रैल को इरफान खान का निधन हो गया था.

इरफान की मौजूदा प्रोफाइल तस्वीर भी बदली नहीं जा सकेगी. इरफान के इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो वो 30 लोगों को फॉलो करते थे. उन्होंने कुल 73 पोस्ट साझा किए थे. इरफान के कुल आठ लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. बता दें कि इंस्टाग्राम मशहूर हस्तियों के निधन के बाद उनके अकाउंट को यादगार अकाउंट के रूप में बना देता है और उस हस्ती के नाम के आगे रिमेम्बरिंग लिख दिया जाता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-global-week-2020-news/