Gujarat Exclusive > यूथ > इरफान खान की मां का हुआ निधन, तालाबंदी की वजह जनाजे की नमाज में नहीं हो पाए शामिल

इरफान खान की मां का हुआ निधन, तालाबंदी की वजह जनाजे की नमाज में नहीं हो पाए शामिल

0
614

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की मां सईदा बेगम का शनिवार को निधन हो गया. 82 साल की सईदा का निधन लंबे वक्त से चल रही बीमारी के कारण हुआ. परिवार के सूत्रों ने बताया कि वे लंबे समय से बीमार थीं. उनका निधन शनिवार को हुआ. परिवारजनों ने शनिवार को ही उन्हें अंतिम विदाई दी. हालांकि, इसमें एक्टर इरफान खान शामिल नहीं हो पाए. बता दें, सईदा बेगम का जहां जयपूर में निधन हुआ, वहीं, इरफान खान लॉकडाउन के कारण मुंबई में फंसे हुए हैं.

इरफान खान के परिवारवालों के मुताबिक कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण इरफान अपनी मां की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो सके. बता दें, एक्टर इरफान खान इस समय न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे हैं और वह इस खतरनाक बीमारी का इलाज करवा रहे हैं.

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्टर इरफान खान आखिरी बार फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आए थे. इस फिल्म में इरफान के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर और राधिका मदान भी मुख्य भूमिका निभाती दिखाई दी थीं. हालांकि, कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई, लेकिन फिल्म की कहानी को काफी सराहा गया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/after-defeating-corona-kanika-kapoor-gave-the-clarification-said-so-i-was-not-silent-because-i-was-wrong-but-rather/