Gujarat Exclusive > यूथ > इरफान पठान ने किसी भी लीग में खेलने की खबरों का किया खंडन

इरफान पठान ने किसी भी लीग में खेलने की खबरों का किया खंडन

0
403

भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने दुनिया की किसी भी लीग में अपने खेलने की खबरों का खंडन किया है.

इरफान ने कहा कि उन्होंने अभी किसी भी फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग के लिए उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है.

इरफान के श्रीलंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में खेलने की खबरें सामने आ रही थीं लेकिन उन्होंने इसका खंडन किया है.

संभावना जताई जा रही थी कि वह 28 अगस्त से शुरू हो रही पहली एलपीएल  में हिस्सा ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत बाइपोलर डिसऑर्डर से ग्रसित थे: मुंबई पुलिस

पूर्व क्रिकेटर पठान ने ट्वीट किया, ‘मैं भविष्य में दुनिया भर में टी20 लीग में खेलना चाहता हूं लेकिन इस समय मैं किसी भी लीग के लिए उपलब्धता की पुष्टि नहीं कर सकता.’

 

आईपीएल में कई टीमों से खेले

35 वर्षीय पठान इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों की ओर से खेल चुके हैं.

हालांकि इस बार उन्हें आईपीएल की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला.

हाल के वर्षों में उन्होंने जम्मू-कश्मीर की रणजी टीम को भी कोचिंग दी है.

गुजरात के वडोदरा से संबंध रखने वाले इरफान ने भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 खेले.

इरफान ने इस साल 4 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी.

इसके बाद उन्हें आईपीएल की नीलामी में किसी टीम ने अपने साथ नहीं किया.

ऐसे में पठान के आईपीएल नहीं खेलने की स्थिति में उनका रुझान दूसरी लीग में हो सकता है.

हालांकि फिलहाल उन्होंने ऐसी खबरों का खंडन कर दिया है.

एलपीएल में खेलने की थी खबरें

क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, इरफान पठान उन 70 विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने एलपीएल में खेलने में रुचि दिखाई है.
खबरें थीं कि अगर पांच फ्रेंचाइजी टीमें उन्हें मार्की खिलाड़ी के रूप में नहीं चुनेंगी तो उन्हें खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में शामिल किया जाएगा.

28 अगस्त से शुरू होगा एलपीएल

एलपीएल की शुरुआत 28 अगस्त से हो रही है.
इस दौरान 23 मुकाबले चार अंतरराष्ट्रीय आयोजन स्थलों आर प्रेमदास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रनगिरी दांबुलू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पाल्लेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सुरियावेवा महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शामिल है.
पांच टीमें कोलंबो, कैंडी, गॉल, दाम्बुला और जाफना शहर पर बनाई गई हैं.

इस लीग में दुनिया के नामी खिलाड़ियों के खेलने की संभावना है.

हालांकि कोरोना वायरस महामारी के कारण अभी खिलाड़ियों की भागीदारी तय नहीं है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें