Gujarat Exclusive > राजनीति > ‘भगवा’ पर क्या सिर्फ बीजेपी का अधिकार? साफा पहनने पर ममता को बनाया निशाना

‘भगवा’ पर क्या सिर्फ बीजेपी का अधिकार? साफा पहनने पर ममता को बनाया निशाना

0
471

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी खुलकर आमने-सामने आ गई हैं. जहां एक तरफ ममता पिछले कई दिनों से NCR,CAA,NPR को लेकर हंगामा कर रही हैं. और केन्द्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रही हैं. वहीं वक्त के साथ दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. दोनों दल एक-दूसरे पर हमला बोलने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में जहां बीजेपी गंगासागर के दौरे पर गईं मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के भगवा धारण करने पर सवाल खड़ा कर रही है. वहीं सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या सिर्फ भगवा पर बीजेपी का एकमुश्त अधिकार है.

बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल में पार्टी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर ममता पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा, ‘एक समय जय श्रीराम का नाम सुनकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पारा चढ़ जाता था. लेकिन आज वह गंगासागर में कपिल मुनि के मंदिर में भगवा डाले नजर आईं और वहां पूजा की. यह उनमें आया बदलाव है या पाखंड?’

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच तलवारें खिंची हुई हैं. ममता बनर्जी अक्सर सीएए, एनपीआर और एनआरसी का मुद्दा उठाते हुए कहती हैं कि ‘अगर कोई आकर आपसे आपका विवरण मांगे तो न दें. मैं आपकी पहरेदार हूं. अगर कोई आपका अधिकार छीनने आता है, तो उसे मेरी लाश के ऊपर से गुजरना होगा.