Gujarat Exclusive > राजनीति > क्या नागरिकता कानून का विरोध करना गुनाह है? सोनिया-प्रियंका-ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज

क्या नागरिकता कानून का विरोध करना गुनाह है? सोनिया-प्रियंका-ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज

0
653

क्या नागरिकता कानून का विरोध करना गुनाह है? क्या कोई सरकार के फैसले की आलोचना करना अपराध है? क्या लोकतंत्र में किसी कानून को लेकर अपनी राय रखना और उसका विरोध करना अपराध की श्रेणी में आता है ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि अब आम आदमी के साथ ही साथ राजनीति से जुड़े लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज हो रहा है.

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका वाड्रा और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ अलीगढ़ की सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिए गए बयानों से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और असदुद्दीन ओवैसी की परेशानी बढ़ सकती है. कोर्ट में इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

एडवोकेट प्रदीप गुप्ता की ओर से दर्ज कराई गई इस शिकायत में एक टीवी चैनल के एंकर का नाम भी शामिल है. इस मामले की 24 जनवरी को सुनवाई की जाएगी. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इन नेताओं और पत्रकार ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कई आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान दिए हैं.