Gujarat Exclusive > देश-विदेश > क्या PM मोदी भारतीय नागरिक हैं? RTI के तहत मोदी की नागरिकता का मांगा सबूत

क्या PM मोदी भारतीय नागरिक हैं? RTI के तहत मोदी की नागरिकता का मांगा सबूत

0
679

इन दिनों जहां देश के अक्सर हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. और लोग मांग कर रहे हैं कि संविधान की मूल भावना को ठेस पहुंचाने वाले इस कानून को वापस लिया जाए. नागरिकता सिद्ध करने वाले इस कानून को लेकर देश के एक खास धर्म को मानने वाले लोगों में डर और भय का माहौल छाया हुआ है. इसी बीच केरल के त्रिशूर जिले के चालक्कुडी कस्बे में रहने वाले जे कल्लुवीट्टिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नागरिकता जानने के लिए सूचना के अधिकार (RTI ) के तहत आवेदन दिया. 13 जनवरी को राज्य के सूचना विभाग को मिले आवेदन में पूछा गया- इस बात की जानकारी दी जाए कि प्रधानमंत्री मोदी भारत के नागरिक हैं या नहीं?

जे कल्लुवीट्टिल द्वारा आरटीआई तहत मांग की गई है ऐसे कौन से दस्तावेज हैं जिससे साबित होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के नागरिक हैं.

गौरतलब हो कि केरल एक ऐसा राज्य है जहां सत्ताधारी गठबंधन एलडीएफ और विपक्ष का गठबंधन यूडीएफ दोनों ही सीएए का विरोध कर रहा है. हाल ही में केरल की विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से सीएए को वापस लेने का आग्रह किया था. इस प्रस्ताव के विरोध में केरल विधानसभा में एकमात्र वोट बीजेपी का विधायक का था. इसके अलावा केरल सरकार सीएए के विरोध में सु्प्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर कर चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/why-is-bhagedu-nityanandas-associate-manjula-shroff-and-his-associates-not-being-involved-in-the-hebius-coppers-case/