Gujarat Exclusive > यूथ > दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर ईशा गुप्ता हुईं नाराज, ट्वीट कर कहा- सीरिया है या दिल्ली?

दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर ईशा गुप्ता हुईं नाराज, ट्वीट कर कहा- सीरिया है या दिल्ली?

0
407

देशभर में CAA को लेकर काफी हंगामा हो रहा है. इसका विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जिसके चलते हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी हो रही है. सोमवार को भी दिल्ली में एक बार फिर हंगामा हुआ. इस पर बॉलीवुड भी प्रतिक्रिया दे रहा है. एक्ट्रेस ईशा गुप्ता दिल्ली में हो रही हिंसा से काफी नाराज हैं. उन्होंने ट्वीट कर गुस्सा जाहिर किया.

ईशा गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा- ‘सीरिया? दिल्ली? हिंसक लोग हिसंक व्यवहार कर रहे हैं. इस बात की आधी भी जानकारी लिए बिना कि आखिर वो किसके लिए खड़े हैं. मेरे शहर और मेरे घर को असुरक्षित बना रहे हैं.’

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को जमकर हिंसा हुई. मंगलवार को भी मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में पत्थरबाजी शुरू हो गई. दिल्ली हिंसा में अबतक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं. साथ ही 100 से ज्यादा घायल हैं. हालात तनावपूर्ण हैं. मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है.

बता दें कि स्वरा भास्कर, अनुराग कश्यप, नसीरुद्दीन शाह, राजा मुराद, जीशान अय्यूब जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर चुके हैं.