Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सहयोगी को कोरोना होने के बाद, क्वारंटाइन में रहेंगे इजरायली PM नेतन्याहू

सहयोगी को कोरोना होने के बाद, क्वारंटाइन में रहेंगे इजरायली PM नेतन्याहू

0
834

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया है कि वे क्वारंटाइन में रहेंगे. उन्होंने अपनी सलाहकार रिवका पलूच के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद ऐसा करने का निर्णय लिया है.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सलाहकार रिवका पलूच कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. इस बात की जानकारी इजरायल के नेशनल मीडिया चैनल ‘चैनल 12’ ने दी है. बताया गया है कि वे तीन दिन पहले बेंजामिन नेतन्याहू से मिली थीं.

पिछले 14 दिनों में रिविका के संपर्क में आए सभी लोगों को 14 दिन क्वारंटाइन में रहना होगा

टाइम्स ऑफ़ इजरायल में छपी खबर के मुताबिक नेतान्याहू की करीबी सलाहकार रिविका पालुख कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं. 64 वर्षीय रिविका अल्ट्रा ऑर्थोडॉक्स मामलों के लिए पीएम नेतान्याहू की सलाहकार हैं. सरकारी सूत्रों के मुताबिक सभी लोग जो बीते दिनों रिविका के संपर्क में आए थे उन्हें हेल्थ गाइडलाइंस के मुताबिक 14 दिन क्वारंटाइन में रहना ही होगा.

कई नेताओं से मिली थीं रिविका

ऐसा बताया जा रहा है 25 मार्च को नेतान्याहू ने जब देश को संबोधित किया था तब भी रिविका उनके साथ ही मौजूद थीं. खुद प्रधानमंत्री कार्यालय ने ये बताया था कि रिविका की 25 मार्च को नेतान्याहू से मुलाक़ात हुई थी लेकिन बयान में ये बताया गया था कि दोनों ने सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनज़र उचित दूरी बनाई हुई थी.

हालांकि पहले इजरायल के पीएम ऑफिस ने कहा था कि बीते कई हफ़्तों से ही नेतान्याहू से मिलने वाला हर मेहमान सोशल डिस्टेंसिंग के इन नियमों का पालन कर रहा है. बता दें कि इससे पहले रिविका के परिवार का एक सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रिविका के पति में भी कोरोना के लक्षण नज़र आए हैं और उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया है. बता दें कि इजरायल में अभी तक कोरोना संक्रमण के 4347 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 15 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/important-decision-of-cm-rupani-1200-prisoners-will-come-out-of-prisons-farmers-exempt-from-lockout/