Gujarat Exclusive > गुजरात > मिसाइल हमला झेलने वाला इजरायली जहाज पहुंचा गुजरात

मिसाइल हमला झेलने वाला इजरायली जहाज पहुंचा गुजरात

0
542

Israeli Ship: इजरायल का एक मालवाहक जहाज शुक्रवार को गुजरात के कच्छ जिले में स्थित मुंद्रा बंदरगाह पर पहुंचा. इस मालवाहक जहाज पर गुरुवार को अरब सागर में एक ईरानी मिसाइल द्वारा हमला किया गया था जिसमें जहाज को काफी नुकसान पहुंचा है. हमले के वक्त इस जहाज में कुछ भारतीय भी मौजूद थे. Israeli Ship

क्षतिग्रस्त होने के बावजूद यह जहाज शुक्रवार को गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पहुंचने में सफल रहा. Israeli Ship

यह भी पढ़ें: IIM अहमदाबाद के बाद IIT गांधीनगर में पसरा कोरोना, 25 छात्र संक्रमित

शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जिस मिसाइल से इजरायल के जहाज पर हमला हुआ वह ईरानी सेना की ओर से दागा गया था. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. Israeli Ship

इजरायल के सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, यह जहाज गुरुवार को जब क्षतिग्रस्त किया गया तो वह तंजानिया से भारत की ओर आ रहा था. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मिसाइल हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ, लेकिन जहाज को काफी नुकसान हुआ. इसके इंजन में भी खराबी आने की बात कही जा रही है. जहाज भारत के पश्चिमी तट की ओर अपनी यात्रा जारी रखेगा. Israeli Ship

भारतीय सरक्षा एजेंसियां अलर्ट

इजरायल के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि वह इस हमले की जांच कर रहे हैं. अधिकारियों मानना है कि हमले के पीछे ईरान है. वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर जहाज पर विस्फोट करने का आरोप लगाया. दोनों देशों के बीच पिछले कुछ समय में काफी तनाव देखने को मिल रहा है. वहीं भारतीय सुरक्षा एजेंसियां भी मामले की बारीकी से निगरानी कर रही हैं. Israeli Ship

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोर्ट सिटी हाएफा में मौजूद एक्सटी मैनेजमेंट इस जहाज का मालिकाना हक रखते हैं. हमले के बाद ये जहाज काफी धीमी गति से चल रहा था, लेकिन तीन घंटे बाद जहाज ने अपनी सामान्य स्पीड पकड़ ली थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें