Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत का एक और सफल मिशन, इसरो ने अंतरिक्ष में भेजी पीएम मोदी की तस्वीर

भारत का एक और सफल मिशन, इसरो ने अंतरिक्ष में भेजी पीएम मोदी की तस्वीर

0
898

आंध्र प्रदेश: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) ने श्रीहरिकोटा से पी.एस.एल.वी.-सी 51 के जरिये एमेजोनिया-वन और 18 अन्‍य उपग्रहों को लॉन्च किया. ISRO PSLV Satellite Launch PM Modi

साल 2021 में भारत ने अपने पहले मिशन में कामयाबी हासिल की है. इसरो ने रविवार सुबह 10:24 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी51 को लॉन्च किया गया.

इस सैटेलाइट के जरिए इसरो ने इस बार अंतरिक्ष में पीएम मोदी और भगवद गीता की इलेक्ट्रानिक कॉपी भेजी है.

साल की पहली सफल कामयाबी ISRO PSLV Satellite Launch PM Modi

सफल प्रक्षेपण के बाद इसरो चीफ के. सिवन ने जानकारी देते हुए कहा कि मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि पी.एस.एल.वी.-सी 51 आज एमेजोनिया-वन के ऑर्बिट में सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया.

ब्राजील द्वारा डिजाइन और इंटीग्रेटेड इस पहले सैटेलाइट को लॉन्च करके भारत और इसरो बहुत गर्व और खुशी अनुभव कर रहा है. ISRO PSLV Satellite Launch PM Modi

अंतरिक्ष में पीएम मोदी और भगवद गीता की इलेक्ट्रानिक कॉपी भेजी गई

मिल रही जानकारी के अनुसार प्रक्षेपण के 18 मिनट बाद प्राथमिक उपग्रह अमेजोनिया-1 के कक्षा में स्थापित किए जाने की संभावना है. ISRO PSLV Satellite Launch PM Modi

इसके साथ जुड़े दूसरे 18 उपग्रह अगले दो घंटों में कक्षाओं में भेजे जाएंगे. इन उपग्रहों में चेन्नई की स्पेस किड्ज़ इंडिया का उपग्रह भी शामिल है.

सैटेलाइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर उकेरी गई है. जबकि भगवद गीता की इलेक्ट्रानिक कॉपी भेजी है. ISRO PSLV Satellite Launch PM Modi

सफल प्रक्षेपण के बाद इसरो की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि पी.एस.एल.वी.-सी 51 का 53वां मिशन है. सैटेलाइट के जरिए ब्राजील के अमेजोनिया-1 उपग्रह के साथ 18 अन्य उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजे गए हैं.

गौरतलब है कि मौजूदा साल 2021 में भारत का यह पहला अंतरिक्ष मिशन है.

भारत की ओर से आज अंतरिक्ष में भेजी गई इस उपग्रह के बाद सैटेलाइटों की कुल संख्या 342 हो गई है. ISRO PSLV Satellite Launch PM Modi

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-india-32/