Gujarat Exclusive > देश-विदेश > इसरो ने एक बार फिर से रचा इतिहास, कार्टोसैट-3 का श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण

इसरो ने एक बार फिर से रचा इतिहास, कार्टोसैट-3 का श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण

0
346

उन्नत श्रेणी के बहुउद्देश्यीय सेटेलाइट कार्टोसैट-3 के साथ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 13 छोटे अमेरिकी सेटेलाइट को लॉन्च किया. इस सेटेलाइट के माध्यम से पृथ्वी की छोटी से छोटी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. लॉन्च के 17 मिनट बाद PSLV-C47 ने कार्टोसैट को उसके ऑर्बिट में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया गया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने आज सुबह 9:28 मिनट पर कार्टोसैट-3 को लॉन्च किया.

इस खास सेटेलाइल के जरिये अब भारतीय सेनाएं पाकिस्तान और दूसरे पड़ोसी देशों की हरकत और गतिविधियों पर बाज जैसी नजर रख पाएंगी. जरूरत पड़ने पर इस सैटेलाइट की मदद से सर्जिकल या एयर स्ट्राइक भी कर पाएंगी.

इसरो चीफ डॉ. के. सिवन ने सफल लॉन्चिंग के बाद कहा कि मैं बहुत खुश हूं क्योंकि पीएसएलवी-सी47 ने कार्टोसैट-3 और 13 अमेरिकी सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. यह सबसे ताकतवर कैमरे वाला नागरिक उपग्रह है. मैं पूरी टीम को सैटेलाइट टीम को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि यह देश का अब तक सबसे बेहतरीन अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट है. अब हम मार्च तक 13 उपग्रह और छोड़ेंगे. हमारा यह टारगेट है और इसे जरूर पूरा करेंगे.

सबसे ज्यादा ताकतवर कैमरा वाला सेटेलाइट

कार्टोसैट-3 का कैमरा इतना ताकतवर है कि संभवतः अभी तक इतनी सटीकता वाला सैटेलाइट कैमरा किसी देश ने लॉन्च नहीं किया है. अमेरिका की निजी स्पेस कंपनी डिजिटल ग्लोब का जियोआई-1 सैटेलाइट 16.14 इंच की ऊंचाई तक की तस्वीरें ले सकता है.