Gujarat Exclusive > गुजरात > AAP नेता इसुदान गढ़वी पर BJP महिला नेता ने नशा में छेड़खानी का लगाया आरोप

AAP नेता इसुदान गढ़वी पर BJP महिला नेता ने नशा में छेड़खानी का लगाया आरोप

0
158

गांधीनगर: गुजरात हेड क्लर्क पेपर लीक कांड का मुद्दा जहां दिन प्रतिदिन गर्म होता जा रहा है वहीं इस पूरे मामले पर राजनीति भी गरमा रही है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आज भाजपा दफ्तर कमलम के बाहर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी और आप के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. जिसकी वजह से माहौल तनावपूर्ण बन गया. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता इसुदान गढ़वी पर बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता ने नशे की हालत में छेड़खानी का आरोप लगाया है.

गुजरात बीजेपी महिला प्रवक्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि आप नेता इसुदान गढ़वी ने नशे की लत में छेड़खानी का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस इसुदान गढ़वी को हिरासत में ले लिया है. इसुदान गढ़वी नशे में थे या नहीं? इसका पता लगाने के लिए उनका सिविल में रक्त परीक्षण किया जाएगा.

गौरतलब है कि पेपर लीक कांड में कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी के नेता आज गांधीनगर के कोबा स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे. जहां भाजपा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे. जिसकी वजह से हालात तनावपूर्ण बन गया था.

आप और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और मारपीट की स्थिति पैदा हो गई. जिसकी वजह से भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. लाठीचार्ज में आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता घायल हो गए है. जबकि पुलिस ने आप नेता इसुदान गढ़वी को हिरासत में लिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vibrant-gujarat-conference-virtual-demand/