Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में फिर से लागू होगी तालाबंदी ये सिर्फ अफवाह: नितिन पटेल

गुजरात में फिर से लागू होगी तालाबंदी ये सिर्फ अफवाह: नितिन पटेल

0
573

गुजरात में कोरोना भयंकर तबाही मचा रखी है. हर दिन कोरोना से संक्रमितों मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है. ऐसे में एक बार फिर से राज्य में तालाबंदी लागू करने की चर्चा पर राज्य के उपमु्ख्यमंत्री नितिन पटेल ने पूर्ण विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि गुजरात में फिर से तालाबंदी लागू नहीं की जाएगी ये सिर्फ और सिर्फ अफवाह है.

राज्य में पिछले कुछ दिनों में रोजाना 400 से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच चर्चा चल रही थी कि कोरोना के कारण राज्य में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है. इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने फिर से तालाबंदी की अफवाह पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि गुजरात में फिर से तालाबंदी लागू नहीं की जाएगी. सोशल मीडिया में जो चल रहा है वो सिर्फ एक अफवाह है.

इसे भी पढ़ें: मार्केटिंग पर जीने वाली भाजपा लोगों के लिए घातक साबित होगी

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद के कंटेनमेंट इलाकों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लॉकडाउन बढ़ाया गया है. अहमदाबाद के कंटेनमेंट इलाकों में तालाबंदी 30 जून तक बढ़ा दी गई है. 30 जून के बाद ही इन इलाकों में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल और दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है. आवश्यक चीजों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी. इसके साथ ही साथ इन इलाकों में धारा 144 भी लागू रहेगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-wrote-a-letter-to-the-election-commission-how-to-vote-for-corona-infected-mlas/