Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सैनिकों को खोना दर्दनाक, देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा: राजनाथ सिंह

सैनिकों को खोना दर्दनाक, देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा: राजनाथ सिंह

0
630

पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के कायराना हमले की वजह से पूरे देश में गुस्से का माहौल देखने को मिल रहा है. लोग रास्ते पर उतरकर चाइनीज उत्पाद का विरोध कर चीनी राष्ट्रपति के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं शहीद हुए भारत के 20 जवानों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि दी है.

राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके लिखा, ”गालवान में भारतीय जवानों का जाना बेहद विचलित करने वाला और पीड़ादायक है. हमारे जवानों ने कर्तव्य के पथ पर असीम साहस और हिम्मत का प्रदर्शन किया और भारतीय सेना की परम्परा को जीवंत रखते हुए अपनी जानें कुर्बान कर दीं. राष्ट्र उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा.” रक्षा मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि शहीद जवानों के परिवारों के प्रति वह सांत्वना प्रकट करते हैं, देश उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. हमें अपने देश के जवानों पर गर्व है.

 

चीन के इस हमले के खिलाफ जहां पूरे देश में गुस्से का माहौल है वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर कल रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई सुरक्षा मामलों की बैठक में भी राजनाथ ने हिस्सा लिया. वह लगातार सेना से जुडे़ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं, और सीमा पर मौजूदा हालात को लेकर लगातार अपडेट ले रहे हैं.

गौरतलब हो कि सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के सीओ रैंक के एक अधिकारी समेत 20 जवान शहीद हो गए. जानकारी ऐसी भी मिल रही है कि चीन को भी इसमें बड़ा नुकसान हुआ है और उसके एक कमांडिंग अफसर समेत करीब 40 जवान हताहत हुए हैं. हालांकि, चीन ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/china-angry-over-cowardly-act-boycott-of-chinese-products/