Gujarat Exclusive > देश-विदेश > इटली से अमृतसर पहुंची फ्लाइट में कोरोना विस्फोट, मिले 125 यात्री संक्रमित

इटली से अमृतसर पहुंची फ्लाइट में कोरोना विस्फोट, मिले 125 यात्री संक्रमित

0
257

इटली से अमृतसर पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट में कोरोना विस्फोट होने की जानकारी सामने आ रही है. इटली से अमृतसर आई एक फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार इस फ्लाइट में कुल 179 यात्री सवार थे. कोरोना संक्रमित तमाम यात्रियों को फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है.

अमृतसर एयरपोर्ट के निदेशक वी.के सेठ ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि एक चार्टर्ड फ्लाइट मिलान से अमृतसर पहुंची, जिसमें 179 यात्री थे. 160 लोगों का टेस्ट किया गया और 125 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. कुछ लोगों को यही क्वारंटाइन किया है, बाकि मरीज़ों को उनके ज़िलों में क्वारंटाइन किया जाएगा जिसके लिए टीम काम कर रही है.

ओमीक्रॉन के दस्तक के बाद जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है. लेकिन इटली को जोखिम वाले देशों में शामिल नहीं किया गया था.

केंद्र सरकार ने गुरुवार को नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कोविड -19 के लिए परीक्षण बढ़ाने की मांग की, क्योंकि देश महामारी की एक नई लहर से जूझ रहा है. पंजाब उन राज्यों में से एक है जहां केंद्र सरकार ने अपर्याप्त परीक्षण की चेतावनी दी है.

देश में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 90 हजार 928 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 325 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 51 लाख 9 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 876 हो गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-security-lapse-rakesh-tikait-claim/