Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जैक मा 2 महीने से लापता, क्या चीन ने कर रखा है नजरबंद?

जैक मा 2 महीने से लापता, क्या चीन ने कर रखा है नजरबंद?

0
392

अलीबाबा ग्रुप के मालिक जैक मा (Jack Ma) एशिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं. लेकिन पिछले दो महीनों से जैक मा का कुछ अता-पता नहीं है. वह कहां गायब हैं किसी को कुछ नहीं पता है. उन्हें अक्टूबर के बाद से किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं देखा गया है.

अब चीनी मीडिया के हवाले से खबरें आ रहीं है कि वह (Jack Ma) चीनी सरकार की देखरेख में है. अटकलें ये भी हैं कि जैक मा (Jack Ma) को गिरफ्तार कर लिया गया है या घर में नजरबंद कर दिया गया है. चीन के पास बड़ी हस्तियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी नहीं बताने का ट्रैक रिकॉर्ड है, इसलिए ‘पर्यवेक्षण’ का मतलब जेल हो सकता है.

यह भी पढ़ें: सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक ने जारी किया साझा बयान, कहा- जिंदगी बचाना लक्ष्य

सरकार की आलोचन पड़ी महंगी!

माना जा रहा है कि चीनी सरकार के खिलाफ एक मंच पर बोलने के बाद से ही जैक मा (Jack Ma) गायब हो गए हैं. उन्होंने शंघाई के भाषण में कहा था कि चीन में कोई मैच्योर फाइनेंशियल सिस्टम नहीं है. साथ ही जैक मा (Jack Ma) ने बैंकिंग सिस्टम को ब्याज खोर बताया था. उन्होंने कहा कि ये बैंक सिर्फ उन्हीं को लोन देते हैं जो बदले में कुछ गिरवी रखते हैं. अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि चीन सरकार ने उन्हें कहीं नजरबंद कर दिया है.

जैक मा (Jack Ma) के लापता होने की खबर उस वक्त तेज हो गई, जब वह अपने ही शो ‘अफ्रीका के बिजनेस हीरो’ के आखिरी एपिसोड में दिखाई नहीं दिए. 10 अक्टूबर को आखिरी बार जैक मा का ट्वीट आया था. उसके बाद से ना वह सामने आए हैं और ना ही उनका कोई ट्वीट आया है.

देश नहीं छोड़ने का आदेश

पिछले साल नवंबर में चीनी अधिकारियों ने जैक को बड़ा झटका देते हुए उनके एंट ग्रुप के 37 अरब डॉलर के आईपीओ को निलंबित कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस एक्शन के बाद जैक मा से कहा गया कि अलीबाबा ग्रुप के खिलाफ चल रही जांच पूरी होने तक चीन से बाहर न जाएं.

बता दें कि  56 साल के इंग्लिश टीचर और चीनी ई-कॉमर्स के बादशाह जैक मा की इस साल संपत्ति घटकर 50.9 बिलियन डॉलर हो गई है. ब्लूमबर्ग अरबपतियों के इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया के 500 अमीर लोगों की लिस्ट में जैक मा 25वें नंबर पर हैं. जैक मा सबसे कामयाब इंसानों में से एक हैं, जिनके भाषण को लोग गौर से सुनते हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें