Gujarat Exclusive > गुजरात > छूट के बाद भी नहीं खुला जगन्नाथ मंदिर, 15 जून तक करना होगा इंतजार

छूट के बाद भी नहीं खुला जगन्नाथ मंदिर, 15 जून तक करना होगा इंतजार

0
926

कोरोना की वजह से लागू तालाबंदी में अब धीरे धीरे कई तरीके की छूट भी दी जाने लगी हैं. इसीलिए इसे अनलॉक नाम दिया गया है. अनलॉक-1 के फेज-2 के तहत आज से धार्मिक स्थल-मॉल-रेस्तरां खुलना शुरू हो गए हैं. पिछले 2 महीने से ज्यादा वक्त से लगे लॉकडाउन के बाद अंत में धार्मिक स्थल खुल रहे हैं. लेकिन इस बीच कई धार्मिक स्थल से जुड़े लोग कोरोना से बढ़ते मामलों को देखकर मंदिर को नहीं खोलने का फैसला लिया है.

अहमदाबाद के जमालपुरा इलाके में मौजूद जगन्नाथजी मंदिर कंटेमेंट जोन में शामिल होने वाली की वजह से नहीं खोला गया है. लेकिन राज्य सरकार से मंदिर खोलने के फैसले को लेकर चर्चा की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, आज से राज्य के सभी मंदिरों के द्वार खोल दिए गए हैं. राज्य के प्रसिद्ध मंदिरों जैसे द्वारका मंदिर, सोमनाथ मंदिर, शामलाजी मंदिर, उमिया धाम-ऊंझा, अंबाजी मंदिर आज से दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए हैं. लेकिन मंदिर में दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों को कई नियमों का पालन करना होगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/heavy-rainfall-forecast-in-gujarat-in-next-72-hours-meteorological-department/