Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राजस्थान के जयपुर में भीषण सड़क हादसा, 6 छात्रों की मौके पर मौत

राजस्थान के जयपुर में भीषण सड़क हादसा, 6 छात्रों की मौके पर मौत

0
1057

जयपुर: राजस्थान के जयपुर के चाकसू में एक सड़क हादसा हो गया है. यहां बाईपास पर एक ईको वैन ट्रक से जा टकराई. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार तमाम मृतक राजस्थान के शिक्षक पात्रता टेस्ट(रीट) में बैठने के लिए बारां से सीकर जा रहे थे.

वैन में 10 लोग सवार थे. उनमें से अधिकांश रीट परीक्षा में बैठने के लिए बारां से सीकर जा रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार वैन सामने से जा रही ट्रक से टकरा गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. बाकी को इलाज के लिए महात्मा गांधी और सवाई मानसिंह अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

26 सितंबर को लिखित परीक्षा

आरईईटी परीक्षा 26 सितंबर को दो पालियों में होनी है. जिसके लिए 16 लाख 22 हजार 19 छात्रों ने आवेदन किया है. राज्य सरकार ने छात्रों के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की है. इसके अलावा रेलवे विभाग ने 11 स्पेशल ट्रेनें चलाने पर राजी हो गया है. कुछ और ट्रेनों की मांग की गई है. राज्य में 3993 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-178/