Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, जयराज परमार दे सकते हैं इस्तीफा

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, जयराज परमार दे सकते हैं इस्तीफा

0
565

अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता और नेता जयराज सिंह परमार ने आज एक ऐसा ट्वीट किया है जिससे गुजरात की राजनीति में हलचल मच गई है. गौरतलब है कि इससे पहले भी जयराज सिंह परमार ने कांग्रेस को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह कल कार्यकर्ताओं को पत्र लिखेंगे और फिर कांग्रेस से इस्तीफा दे देंगे.

जयराज सिंह परमार का ट्वीट

गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता और संगठन में सालों से काम करने वाले जयराज सिंह परमार ने आज हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा “आज मेहसाणा राजपद से माँ बहुचर का आशीर्वाद से…शुरुआत बहुचराज़ी से…. किसको फिक्र है कि “कबीले”का क्या होगा..! सब इसी बात पर लड़ते है कि “सरदार” कौन होगा..!!”

बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

मिली जानकारी के अनुसार जयराज सिंह परमार कल कार्यकर्ताओं को पत्र लिखेंगे. उसके बाद वह कांग्रेस से इस्तीफा देंगे. सूत्रों के मुताबिक इस्तीफा देने के बाद वह औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल होने की घोषणा करेंगे. जयराज सिंह परमार का कांग्रेस से जाना निश्चित रूप से पार्टी के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है. वह लंबे समय से कांग्रेस नेतृत्व से नाराज हैं.

कांग्रेस से नाराजगी

एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वहीं कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई तेज हो गई है. गौरतलब है कि इससे पहले जयराज सिंह परमार ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि कांग्रेस सांसद और विधायक केंद्रीत पार्टी रही है. कांग्रेस में उसके संगठन के लोगों का कोई स्थान नहीं होता, फिर संगठन का महत्व कहां से बढ़ेगा?

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ukraine-3-thousand-gujarati-students-stranded/