Gujarat Exclusive > गुजरात > भाजपा में शामिल हुए जयराज सिंह परमार, कहा- राजनीति सेवा का विषय

भाजपा में शामिल हुए जयराज सिंह परमार, कहा- राजनीति सेवा का विषय

0
551

गांधीनगर: कांग्रेस के पूर्व नेता जयराज सिंह परमार गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में भगवा धारण कर लिया. भाजपा में शामिल होने पर पहला बयान देते हुए कहा कि राजनीति सेवा का विषय है. मां के आशीर्वाद से आज एक नई शुरुआत हुई है. 37 साल तक कांग्रेस संगठन के लिए काम करने वाले परमार आज आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए. इस मौके पर पाटिल ने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है. जिसकी वजह से अब पार्टी उनकी जिम्मेदारी तय करेगी.

भगवा धारण करने के बाद जयराज सिंह परमार ने कहा कि एक समय था जब एक राजा का पुत्र राजा बनता था, इस दौरान युद्ध में सत्ता प्रतिदिन बदलती रहती थीं. लेकिन खून का एक कतरा बहने के बिना पूरी सत्ता बदल जाए उसका नाम लोकतंत्र है. उन्होंने आगे कहा कि राजनीति सेवा का विषय है.

कांग्रेस नेता जयराज सिंह ने भाजपा में शामिल होने से पहले शक्ति प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. रैली में बड़ी संख्या में लोग और उनके समर्थक शामिल हुए. जयराज सिंह परमार द्वारा रोड शो का आयोजन किया गया था, भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि मैं पार्टी के प्रति पूरी वफादारी से काम करता रहूंगा और जनता के लिए लड़ते रहेंगे.

जयराज सिंह का स्वागत करते हुए बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि आज उन्होंने अपना 37 साल का करियर छोड़कर बीजेपी पर भरोसा करते हुए बीजेपी ज्वाइन की है. परमान ने बीते दिनों इस्तीफा देने के बाद आरोप लगाया था कि गुजरात कांग्रेस कुछ चुनिंदा नेताओं की निजी संपत्ति बन गई है जो अगली पीढ़ी के नेताओं को आगे लाना ही नहीं चाहते हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-hijab-hindu-organization-hungama/