Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेश मंत्री जयशंकर का संबोधन, कहा- हमारे रिश्ते में आया सकारात्मक परिवर्तन

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेश मंत्री जयशंकर का संबोधन, कहा- हमारे रिश्ते में आया सकारात्मक परिवर्तन

0
243

वाशिंगटन, डीसी में ‘यूएस-इंडिया हायर एजुकेशन डिस्कशन’ के हिस्से के रूप में विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों और शिक्षकों को संबोधित. इस मौके पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम स्वाभाविक भागीदार तभी होते हैं जब हमारे लोगों में जुड़ाव की मज़बूत भावना होती है.

हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि हमारे संबंधों को विकसित करने के लिए यह आवश्यक है कि अमेरिका के युवाओं को भारत और दुनिया की बेहतर समझ हो. पिछले 2 दशकों में इस रिश्ते में काफी सकारात्मक परिवर्तन आया है. चाहे वो हमारा रणनीतिक और सुरक्षा सहयोग हो या हमारी आर्थिक या प्रौद्योगिकी साझेदारी.

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आगे कहा कि हॉवर्ड यूनिवर्सिटी केवल हमारे साझा अतीत का हिस्सा नहीं है, यह भविष्य का भी एक हिस्सा है जो हमारी प्रतीक्षा कर रहा है. हमारा मानना है कि हमारे भविष्य में एक बड़ी भूमिका हमारे 2 देशों के बीच संबंधों द्वारा निभाई जाएगी. कोविड का अनुभव हम सभी के लिए काफी तनावपूर्ण रहा है. इसने हमें यह भी दिखाया कि दुनिया भर में दोस्ती और रिश्ते क्या कर सकते हैं. हम भारत में 3 कोविड वैक्सीन का हम उत्पादन कर रहे हैं, जो अमेरिका के साथ हमारे संबंधों का प्रत्यक्ष परिणाम हैं.

हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आगे कहा कि दोनों देशों के नीति-निर्माता हमारे शैक्षिक सहयोग से आने वाले अपार परिवर्तन से भली-भांति परिचित हैं. हमारी 2020 की राष्ट्रीय शैक्षिक नीति शिक्षा भी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को प्राथमिकता देती है. पिछली साल भारत में हमने कोविड के डेल्टा वेरिएंट की एक बहुत ही गंभीर लहर का सामना किया. इस दौरान देश में ऑक्सीजन, श्वासयंत्र और कुछ दवाओं की भारी मांग थी. बहुत सारे देश मदद के लिए आगे आए लेकिन एक देश जो वास्तव में मदद के लिए सबसे आगे रहा, वो अमेरिका था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tweet-case-fir-registered-against-digvijay-singh/