Gujarat Exclusive > देश-विदेश > 4 जुलाई से आम लोगों के लिए खुलेगी दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद

4 जुलाई से आम लोगों के लिए खुलेगी दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद

0
645

दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद को आम लोगों के लिए 4 जुलाई को खोल दिया जाएगा. जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. इससे पहले 11 जून को दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के कारण गंभीर हालात के मद्देनजर मस्जिद को 30 जून तक बंद कर दिया गया था. बुखारी ने कहा कि मस्जिद को दोबारा खोलने का फैसला लोगों और विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया गया.

इससे पहले दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के चलते मस्जिद को 30 जून तक बंद कर दिया गया था. बुखारी ने अपने एक बयान में कहा है कि मस्जिद को दोबारा खोलने का फैसला लोगों को एक्सपर्ट्स के साथ बातचीत करके लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि अनलॉक के तहत काफी जगह ढील दी गई है साथ ही सामान्य गतिविधियां भी शुरू हो गई हैं. कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ी है.

हालांकि इसके लिए कुछ अहम नियमों का पालन करना होगा. मस्जिद में नमाज के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा. साथ ही मास्क पहनना भी जरूरी है. साथ ही नमाज अदा करने के लिए जनमाज़ साथ लेकर आना होगा और सभी लोगों को वज़ू अपने-अपने घरों से करके आना होगा.

मालूम हो कि शाही इमाम के निजी सचिव अमानुल्लाह की इस महीने की शुरुआत में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु हो गई थी. इसके बाद लोगों को घर पर नमाज अदा करने के लिए कहा गया था. हालांकि मस्जिद के कुछ कर्मचारियों को इसके अंदर 5 वक्त की नमाज अदा करने की अनुमति दी गई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ud-tax-news-in-rajsthan/