Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: जमालपुर की महिला डॉक्टर के साथ गाली-गलौज, युवक ने दी जान से मारने की धमकी

अहमदाबाद: जमालपुर की महिला डॉक्टर के साथ गाली-गलौज, युवक ने दी जान से मारने की धमकी

0
1003

अहमदाबाद: जमालपुर इलाके में होम्योपैथी क्लीनिक चलाने वाली महिला चिकित्सक के यहां एक युवक अपनी पत्नी के साथ आया और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. घटना से अपमानित महिला चिकित्सक नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गायकवाड़ हवेली पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Jamalpur female doctor suicide attempt

जमालपुर में रहने वाली और अपने घर के पास सी क्लिनिक नामक क्लिनिक चलाने वाली शबाना एक होम्योपैथी डॉक्टर की भूमिका निभाती हैं. 17 तारीख को जब वह क्लिनिक में मौजूद थीं इसी दौरान जमालपुर में रहने वाली मुमताज बहन नाम की एक मरीज आई उसने बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है. डॉक्टर ने महिला को दवा दे दिया और वह चली गई. लेकिन 19 तारीख को फिर मुमताज अपने पति महबू के साथ आई. Jamalpur female doctor suicide attempt

मुमताज का पति क्लिनिक पर आकर पूछा डॉक्टर कौन है? मेरी पत्नी का पेट दर्द दूर नहीं होता. महबूब ने डॉ. शबाना के साथ पहले तो गाली गलौज की उसके बाद जान से मारने की धमकी दे डाली और अपनी पत्नी को लेकर वहां से निकल गया. लेकिन इस यह घटना से अपमानित महसूस करने वाली डॉ. शबाना ने घर आकर नींद की गोलियां ली थी. मामले की जानकारी मिलने पर उसके पति शबाना को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने महबूब के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Jamalpur female doctor suicide attempt

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-partial-lockdown-relaxation-4/