Gujarat Exclusive > गुजरात > जमालपुर होटल मालिक को चाकू दिखाने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

जमालपुर होटल मालिक को चाकू दिखाने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

0
645

अहमदाबाद: जमालपुर इलाके में मौजूद छीपावाड़ में इकबाल होटल के मालिक को चाकू दिखाकर धमकाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नशे में धुत चाकू दिखाने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला. आरोपियों को पुलिस ने जिस इलाके में यह लोग गुंडागर्दी करते थे उसी इलाके में जुलूस निकाला.

शहर के जमालपुर में पिछले कुछ समय से असामाजिक तत्वों का भारी आतंक देखने को मिल रहा है. लोगों में डर पैदा करने के लिए ये लोग जमकर गुंडागर्दी करते थे. दो दिन पूर्व जमालपुर के छीपावाड़ स्थित इकबाल होटल में चाय पी रहे कुछ लोगों ने पहले तो होटल के स्टाफ पर हमला किया उसके बाद होटल के काउंटर पर आए और होटल मालिक को चाकू दिखाकर धमकाया था.

जमालपुर के छीपावाड़ में मौजूद इकबाल होटल में दो लोगों ने नशे की हालत में धावा बोल दिया और होटल मालिक को चाकू मारने की धमकी दी थी. ये सारी घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-court-rape-and-murder-accused-convicted/